ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायअशोकधाम में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

अशोकधाम में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

अशोकधाम श्रावणी मेला का उद्घाटन समारोह पूर्वक बुधवार को किया गया। समारोह का उद्घाटन सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी, एडीएम इबरार आलम, एसडीएम मुरली प्रसाद...

अशोकधाम में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 18 Jul 2019 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अशोकधाम श्रावणी मेला का उद्घाटन समारोह पूर्वक बुधवार को किया गया। समारोह का उद्घाटन सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी, एडीएम इबरार आलम, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, मंदिर ट्रस्ट के सचिव डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंघानियां, ट्रस्टी डा. प्रवीण सिन्हा, सीताराम सिंह, सभी वरीय उपसमाहर्ता सहित अन्य के द्वारा रूद्राभिषेक कर पूजा का आरंभ किया गया। पदाधिकारियों के द्वारा रूद्राभिषेक के बाद मंत्री एवं डीएम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा को आरंभ कराया। इसके बाद डीएम की पत्नी के द्वारा अन्नपूर्णा भोजनालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मंदिर परिसर स्थित पंडाल से मेला समारोह का उद्घाटन का विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर मंत्री, डीएम, एसपी सुशील कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अगले साल से जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंदिर ट्रस्ट आवश्यक रूप से सभी को आमंत्रण भेजे। उन्होंने कहा कि जिस तरह देवघर के कारण झारखंड की पहचान है उसी तरह अशोकधाम एवं बड़हिया जगदंबा मंदिर के कारण पूरे बिहार की पहचान होगी। वह दिन भी आएगा जब लोग इस पूरे क्षेत्र को धर्म के रूप में जानेंगे। इसके अलावा उन्होंनें कहा कि जिला प्रशासन अगर शिवगंगा के लिए जमीन उपलब्ध कराती है तो राज्य सरकार शिवगंगा के निर्माण पर आने वाले खर्च के लिए राशि उपलब्ध कराएगी। मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो उनके द्वारा विधायक कोष से 50 लाख रुपया मंदिर के विकास के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अशोकधाम एवं जिले के लोग अशोकधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सम्मान का भाव रखें ताकि लोग जाने के बाद दुबारा आने के बारे में सोचे। समारोह को डीएम, एसपी, एसडीएम, मंदिर ट्रस्ट के सचिव सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें