ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायआवास सहायकों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

आवास सहायकों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण आवास सहायकों ने 26 मार्च से जारी बेमियादी हड़ताल के तीसरे दिन समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन...

आवास सहायकों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 29 Mar 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण आवास सहायकों ने 26 मार्च से जारी बेमियादी हड़ताल के तीसरे दिन समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन किया।

राज्यव्यापी बेमियादी हड़ताल पर रहे आवास सहायकों के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने की। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (बिहार) के बैनर तले आवास सहायकों का 24 मार्च से बेमियादी हड़ताल जारी है। आवास सहायकों द्वारा लंबत मानदेय का भुगतान करने, मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करने, सेवा शर्त का निर्धारण करने एवं स्थायीकरण करने, सेवा अवधि का विस्तार 60 साल तक करने, बिचौलियों एवं दलालो के गलत आरोपों के आधार पर एक पक्षीय कार्रवाई नहीं करने एवं प्रताड़ना से बचाने, निलंबित आवास सहायक शंभू कुमार को पुन: बहाल करने, सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हुए समान काम के बदले समान वेतन देने एवं आवास कर्मियों पर दर्ज झूठे मुकदमें को वापस लेने की मांग शामिल है।

धरना में जिला सचिव अजीत भारती, आवास सहायक अमरदीप कुमार, सुनील कुमार, अमन कुमार, रितुराज, विजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अशोक कुमार, अजय कुमार, मनोज प्रसाद, सुबोध कुमार, अमित भारती सहित अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें