Hospital Management Takes Action Against Negligent Health Workers No Work No Payment Policy लापरवाह व अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का काटेगा वेतन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsHospital Management Takes Action Against Negligent Health Workers No Work No Payment Policy

लापरवाह व अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का काटेगा वेतन

पेज चार की लीड- मरीज को दवा उपलब्ध कराते स्वास्थ्य कर्मीमरीज को दवा उपलब्ध कराते स्वास्थ्य कर्मीमरीज को दवा उपलब्ध कराते स्वास्थ्य कर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 13 Sep 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
लापरवाह व अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का काटेगा वेतन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने या बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन नो वर्क नो पेमेंट के तहत कार्रवाई की तैयारी में है। मौखिक एवं लिखित चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी के कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लाने में असफल सदर अस्पताल प्रबंधन अब सीधी कार्रवाई से लापरवाह व अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी की परेशानी बढ़नी तय है। अस्पताल प्रबंधन ने नो वर्क नो पेमेंट के तर्ज पर लगभग एक वर्ष पहले विभिन्न वार्ड में तैनात जीएनएम सहित पांच स्वास्थ्य कर्मी के वेतन कटौती की कार्रवाई की थी।

हालांकि इसे निरंतर जारी नहीं रख सका था। प्रबंधन ने बिना सूचना अनुपस्थित रहने एवं लेबर वार्ड में तैनात ममता कर्मी, जीएनएम एवं सुरक्षाकर्मी का उपस्थिति के बावजूद कार्य में लापरवाही को लेकर का वेतन काटने की कार्रवाई की थी। बार-बार लापरवाही पर प्रबंधन दिख रहा नाराज: डीएस राकेश कुमार ने बताया कि जिले प्रशासनिक के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारी बार-बार सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही व अनुपस्थिति को लेकर उनके प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जिसके कारण सदर अस्पताल की छवि धूमिल हो रहा है। पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल के प्रति नाराजगी की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य कर्मी को बार-बार मौखिक व लिखित के साथ स्पष्टीकरण के माध्यम से कार्यशैली में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया जाता रहा है। इनसब के बावजूद स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्यशैली में सुधार लाने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। यहां तक कि कार्य में लापरवाही या अनुपस्थित रहने पर जारी स्पष्टीकरण का संबंधित स्वास्थ्य कर्मी जवाब देना तक मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। जिसके कारण प्रशासनिक व विभागीय पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मी के लापरवाही व अनुपस्थिति में सदर अस्पताल प्रबंधन की संलिप्ता लेकर सवाल उठा रहे हैं। पदाधिकारी उठा रहे प्रबंधन पर सवाल: बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी के वेतन भुगतान को लेकर भी पदाधिकारी सदर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाने लगे थे। अनुपस्थित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी एडवांस या अगले दिन आकर अपनी उपस्थिति बना लेते हैं। जिसके कारण माह के अंत में भुगतान के दौरान वेतन कटौती में प्रबंधन को परेशानी होता है। डीएस ने बताया कि नो वर्क नो पेमेंट के तर्ज पर स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का कदम से लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी के कार्य शैली में सुधार की संभावना है। उन्होंने बताया नो वर्क नो पेमेंट के तर्ज पर कार्रवाई में चिकित्सक को भी शामिल किया जाएगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।