Heartbreaking Love Story Couple Dies Within Hours of Each Other in Bihar पति की मौत के वियोग में पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी अर्थी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsHeartbreaking Love Story Couple Dies Within Hours of Each Other in Bihar

पति की मौत के वियोग में पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी अर्थी

पति की मौत के वियोग में पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी अर्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on
पति की मौत के वियोग में पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठी अर्थी

बड़हिया(लखीसराय), एक संवाददाता। बड़हिया के टाल क्षेत्र में सोमवार पति की मौत के वियोग को पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी। एक साथ जीने-मरने की कसम खाने वाली पत्नी भी 10 घंटे के बाद पत्नी भी स्वर्ण सिधार गई। एक साथ उठे पति-पत्नी की अर्थी की चर्चा हर किसी के जबान पर है। मामला एजनिघाट पंचायत के रायपुरा गांव का है। यहां वृद्ध दंपति लट्टन साव और पनमा देवी ने जिंदगी भर एक-दूजे का साथ निभाने के बाद दुनियां से विदाई भी एक साथ ली। रविवार की शाम पति की मौत हुई थी। दिन बीता भी नहीं था कि पनमा ने भी दम तोड़ दिया। अगले दिन दंपती की अर्थी भी एक साथ निकलीं। भावुक परिजनों ने दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया। हर ओर ही दंपती के अनूठे प्रेम की चर्चा होती रही। जानकारी अनुसार 73 वर्षीय लट्टन मजदूरी करते थे। उनकी 70 वर्षीय पत्नी भूंजा भूंजने (कंसार चलाने) का काम करती थी। दो तीन दिनों से बीमार चल रहे लट्टन साव ने रविवार की शाम अंतिम सांस ली। पीड़ित परिजन द्वारा संस्कार की आवश्यक तैयारियां की जा रही थी। इसी क्रम में देर रात ही पनमा देवी भी बेसुध हो गई। परिवार जनों ने उठाने की कोशिश की पर बेजान शरीर ने सांसों का साथ छोड़ दिया था। 24 घंटे के अंदर परिवार में दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजन परिजन और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जिसने भी यह वाकया सुना उनकी आंखें नम हो गई। इकलौते पुत्र मोहन साव के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। दपंती का एक साथ अंतिम संस्कार मरांची के गंगा घाट पर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।