Healthcare Workers Demand AC Installation in Lakhisarai Hospital Amid Heatwave सदर अस्पताल को एक बार फिर कोल्ड चेन से जोड़ने की कवायद, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsHealthcare Workers Demand AC Installation in Lakhisarai Hospital Amid Heatwave

सदर अस्पताल को एक बार फिर कोल्ड चेन से जोड़ने की कवायद

सदर अस्पताल को एक बार फिर कोल्ड चेन से जोड़ने की कवायद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 10 April 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल को एक बार फिर कोल्ड चेन से जोड़ने की कवायद

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले एवं उन्हें स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाले स्वास्थ्य कर्मी को मिशन 60 डेज के तहत 2023 और 24 में कोल्ड चेन के माध्यम से गर्मी से राहत पहुंचाने में असफल प्रबंधन एक बार फिर नए सिरे से सदर अस्पताल को कोल्ड चेन से जोड़ने की कवायत शुरू किया है। अप्रैल माह की शुरुआत में ही लगातार टेंपरेचर में बढ़ोतरी के कारण पड़ रही गर्मी से परेशान मरीज व स्वास्थ्य कर्मी को राहत देने के लिए विभाग ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड में एसी लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें इमरजेंसी वार्ड एवं ओपीडी के साथ ऑर्थो ओपीडी एवं बर्न पेशेंट के लिए बनाए गए विशेष बर्न वार्ड में एसी लगाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विशेषज्ञ ओपीडी में भी सेवा देने वाले चिकित्सक को गर्मी से राहत के लिए एसी लगाने का कवायत किया जा रहा है। हालांकि दो वर्ष से अस्पताल को कोल्ड चेन बनाने में असफल प्रबंधन का प्लानिंग इस बार भी पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है। जिसका मुख्य कारण आवश्यकतानुसार राज्य स्वास्थ्य समिति से एसी उपलब्धता नहीं होना है। प्रबंधन या स्थलीय समीक्षा की बात करें तो अभी भी पूरे सदर अस्पताल को कोल्ड चेन से जोड़ने के लिए न्यूनतम 20 से 25 एसी की जरूरत है। जबकि विभाग ने महज पांच एसी मशीन ही उपलब्ध कराया है। सदर अस्पताल में एसी की उपलब्धता की भनक लगते ही चिकित्सक सहित विभिन्न वार्ड इंचार्ज अपने संबंधित वार्ड या ओपीडी में पहले एसी लगाने को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन से संपर्क साधने के साथ दबाव बनाने में लग गए हैं। जबकि सदर अस्पताल प्रबंधन मुख्य रूप से 24 घंटे चिकित्सक की उपस्थिति वाले इमरजेंसी ओपीडी व वार्ड के साथ प्राथमिकता के रूप में बर्न वार्ड में एसी लगाने की तैयारी में है। विभिन्न ओपीडी व स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी रूम में एसी लगाने की मांग प्रबंधन से कर रहे हैं। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की माने तो सदर अस्पताल में भले ही मरीज व उनका इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मी को गर्मी से राहत नहीं पहुंचाया गया। मगर इन दो साल के अंतराल में सदर अस्पताल प्रबंधन ने अपने सभी कर्मी के कार्यालय कक्ष में गर्मी से राहत के लिए एसी लगवा दिया है। फिलहाल चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी की डिमांड के कारण प्रबंधन ने उपलब्ध एसी को इंस्टॉल करने का मामला स्थगित कर रखा है। इधर डीएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल को कोल्ड चेन से जोड़ने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति से और एसी का डिमांड किया जाएगा। फिलहाल जरूरत के हिसाब से एसी का उपयोग किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।