दूसरे शिफ्ट में नहीं उपस्थित हो रहे चिकित्सक
दूसरे शिफ्ट में नहीं उपस्थित हो रहे चिकित्सक

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके सहूलियत के लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के साथ जिला अस्पताल में दो शिफ्ट में जेनरल ओपीडी संचालन करने का निर्देश दिया था। स्थानीय सदर अस्पताल में भी राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार दो शिफ्ट में जेनरल ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। हालांकि दो लगभग दो वर्ष पूर्व शुरू की गई व्यवस्था के तहत स्थानीय सदर अस्पताल प्रबंधन चिकित्सक के उपस्थिति सुनिश्चित करने में असफल होने के कारण मरीज को यह सुविधा उपलब्ध नहीं कर पाई है। स्थानीय सदर अस्पताल की बात करें तो राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सेकंड शिफ्ट में चिकित्सक की उपस्थिति को छोड़ अन्य सभी सुविधा मरीज को उपलब्ध कराई जा रही है।
हालांकि चिकित्सक के बिना मरीज के लिए अन्य सुविधा की लाभ का बात करना बेमानी है। शुरुआती दौर के एक दो माह की बात छोड़ दे तो नियमित रूप से सेकंड शिफ्ट में इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक के भरोसे ही जेनरल ओपीडी संचालित किया जा रहा है। चिकित्सक को छोड़कर अन्य स्वास्थ्य कर्मी जिसमें रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर, एनसीडी क्लीनिक, एचआईवी जांच केंद्र एवं कैंसर जांच केंद्र शामिल है, नियमित रूप से ड्यूटी कर रहे हैं। इन वार्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी लगातार विभाग व सदर अस्पताल प्रबंधन पर दोहरी नीति का आरोप लगाते रहे हैं। कई बार मौखिक रूप से दोहरी नीति का खुलकर प्रबंधन के सामने विरोध करने वाले स्वास्थ्य कर्मी अब एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो यह सभी स्वास्थ्य कर्मी एक बार पुनः मौखिक व लिखित रूप से ड्यूटी में दोहरी नीति को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन एवं विभाग को अल्टीमेटम देकर चिकित्सक के तर्ज पर ड्यूटी करने जैसा निर्णय ले सकते हैं। जो सदर अस्पताल प्रबंधन के साथ मरीज के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। नाम नहीं छापने के शर्त पर अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि दो वर्ष से अधिक समय बीत गया अस्पताल प्रबंधन हमलोगों को छोड़कर चिकित्सक को सेकंड शिफ्ट में नियमित ड्यूटी करने में असफल रहा है। जबकि ड्यूटी में मामूली विलंब या किसी तरह की अनजाने में लापरवाही होने पर चिकित्सक एवं प्रबंधन सहित वरीय पदाधिकारी हमलोगों पर कहर बनकर बरस जाते हैं। स्थानीय स्तर पर संगठित नहीं होने के कारण हमलोग विरोध भी नहीं कर पाते हैं। इधर सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि सेकंड शिफ्ट में अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।