जेल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
जेल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में संचालित एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई के सहयोग से शनिवार को स्थानीय मंडल कारा में कैदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के अध्यक्षता एवं एचआईवी एड्स नियंत्रण इकाई के जिला पर्यवेक्षक डा. जेके लाल, डीपीएम अरविंद कुमार राय एवं ब्लड बैंक के नोडल डा. श्रीनिवास शर्मा के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी ने जेल में बंद संदिग्ध रूप से अस्वस्थ कैदी का स्वास्थ्य जांच किया। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि शिविर के माध्यम से कैदी का हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सीबीसी, यक्ष्मा, एचआईवी एवं सिफिलिस का जांच किया गया। शिविर में कुल 60 पुरुष एवं 20 महिला कैदी का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के दौरान एक महिला कैदी सिफिलिस पीड़िता पाई गई। जिन्हें तत्काल डा. श्रीनिवास शर्मा के सहयोग से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया गया। इसके अलावे अन्य कैदियों को ठंड के मौसम में बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए नियमित व्यायाम व व्यवस्थित दिनचर्या अपनाने का सलाह व परामर्श दिया गया। जांच में पीड़ित अन्य मरीज को चिकित्सा परामर्श के अनुसार दवा उपलब्ध कराया गया। मौके पर जेल चिकित्सक डा. राहुल चन्द्र प्रभाकर, मनोरंजन कुमार, उमेश प्रसाद, अरविंद, नवीन कुमार, विकास कुमार, अशोक कुमार सिंह, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, प्रमोद प्रसाद एवं विनय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।