Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGovernment Initiatives to Promote Solar Energy in Lakhisarai for Sustainable Development

सौर ऊर्जा की नई योजनाओं से आएगी रौशनी : डीएम

सौर ऊर्जा की नई योजनाओं से आएगी रौशनी : डीएम सौर ऊर्जा की नई योजनाओं से आएगी रौशनी : डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 29 Dec 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं, जो जिले के सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही हैं। प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना, कुसुम योजना और मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना जैसी परियोजनाएं स्थानीय निवासियों और किसानों के लिए नए अवसर लेकर आई हैं। एक जनवरी को जिले के सभी पंचायतों में ग्रामपंचायत का आयोजन किया जाऐगा। जिले के किसानों और निवासियों से अपील की है कि वे सौर ऊर्जा योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सौर घर योजना, कुसुम योजना और मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना जैसी योजनाएं किसानों और निवासियों के लिए बड़े अवसर प्रदान करेंगी। इन योजनाओं के माध्यम से ऊर्जा बचत, खेती में सुधार और आर्थिक लाभ मिल सकता है। जिलाधिकारी ने सभी से आग्रह किया है कि वे इन योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन करें और इसके लाभ से अपनी जिंदगी को बेहतर बनाएं। सोलर लाईट पर जागरूक करने को लेकर सात हिस्सा में बांटा गया है। लघु जल संसाधन का निजी नलकूप योजना एक जनवरी को विषेस ग्राम पंचायत लगाकर जानकारी देने व आवेदन लिया जाऐगा। 15 जनवरी तक तीन सौ आवेदन लेने का लक्ष्य है। पीएम सूर्य घर योजना, जिसमें हर घर सरकारी भवन सभी उच्च विद्यालय, सोलर स्ट्रीट लाइट, पीएम कुसुम समृद्धि योजना, आंगनवारी स्कूल में सामुदायिक भवन में यात्री शेड, कजरा सोलर पावर प्लांट से लाईट बिजली का उपयोग होगा। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत पाँच एकड़ तक की भूमि पर किसान सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर 25 वर्षों तक पावर ग्रिड को बिजली बेच सकते हैं। मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। 15 से 70 मीटर गहराई तक बोरिंग करने और 5 एचपी मोटर पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इससे किसानों को अपनी खेती में सुधार करने में मदद मिलेगी, जिले में सरकारी भवनों पर सौर पैनल लगाने की योजना को लागू किया जा रहा है। इस पहल के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों, हाई स्कूलों और सामुदायिक भवनों पर सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे, ताकि इनकी ऊर्जा आवश्यकताओं को सौर ऊर्जा से पूरा किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें