सगुन रामभक्ति धारा के उपासक थे गौस्वामी तुलसीदास : विश्वनाथ प्रसाद
सगुन रामभक्ति धारा के उपासक थे गौस्वामी तुलसीदास : विश्वनाथ प्रसाद
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कवैया रोड स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में रविवार को भारतीय धर्म और साहित्य के प्रयोक्ता संत शिरोमणि गौस्वामी तुलसी दास की जयंती प्राचार्य विनीता सिन्हा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया। स्कूल सचिव विश्वनाथ प्रसाद के साथ शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चों ने महाकवि गौस्वामी तुलसीदास की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि गौस्वामी तुलसीदास हिंदी साहित्य जगत के महान संतकवि थे। जिन्होंने अपनी लेखनी से धर्म, संस्कृति, भक्ति और आदर्श जीवन के संदेश को विश्व के मानचित्र पर बोध कराया। वे सगुन रामभक्ति धारा के उपासक थे। उनकी एक दर्जन रचना में सबसे सरल अवधि भाषा में रचित श्रीरामचरितमानस को विश्वस्तरीय ख्याति मिली। उनकी अन्य प्रमुख रचना में कवितावली एवं दोहावली शामिल है। अति लघु रचना हनुमान चालीसा को भारतीय हिन्दू समाज में ज्यादा लोकप्रियता मिली। जनमानस ने इसे कंठहार बना लिया। प्राचार्य विनीता सिन्हा ने कहा कि श्रीरामचरितमानस में भगवान श्रीराम की जीवनी को सरल और अवधि भाषा शैली की सरस भाषा में प्रस्तुत किया गया है। प्रबंधक नाथ अभिनव एवं नाथ अमिताभ ने कहा कि गौस्वामी जी जीवन की अंतिम समय यूपी के काशी में व्यतीत किया और शरीर भी वहीं त्याग किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर बिंदु कुमारी, कुमकुम कुमारी, काजल कुमारी, तन्नू कुमारी, विद्यासागर, गौतम कुमार, बिपिन कुमार, पूजा कुमारी, कोमल कुमारी, सुहानी कुमारी एवं शिवांगी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।