ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायचार लाभुकों को दिये गये गोल्डन कार्ड

चार लाभुकों को दिये गये गोल्डन कार्ड

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की समीक्षा की और प्रधानमंत्री द्वारा...

चार लाभुकों को दिये गये गोल्डन कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 13 Feb 2019 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की समीक्षा की और प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए प्रमाण पत्र को चार लोगों के बीच बांटा। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 80 हजार 690 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक मात्र 29 हजार 805 लोगों के बीच पत्र का वितरण किया गया। जबकि मात्र सात हजार 373 लाभार्थियों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। योजना के तहत अब तक 178 मरीजों का इलाज किया गया है। डीएम ने सभी को अविलंब प्रमाण पत्र एवं गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा खसरा रूबैला टीकाकरण की समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक 83.33 प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध 12 हजार 845 यानि 56 प्रतिशत पाया गया। डीएम ने हरहाल में संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। संस्थागत प्रसव का प्रखंडवार भी समीक्षा की गयी और सभी पीएचसी को लक्ष्य प्राप्त करने का विशेष रूप से निर्देश दिया गया। बैठक में एसीएमओ नलिनी कांत प्रसाद, डीआईओ एके भारती, डीपीएम खालिद हुसैन, डीपीसी सुनील कुमार शर्मा, डीपीओ शिक्षा विभाग रमेश पासवान, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें