ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायबोरे में मिले भगवान स्टेशन पर बरामद

बोरे में मिले भगवान स्टेशन पर बरामद

किऊल स्टेशन पर मंगलवार को एक तस्कर के पास से बोरे में बंद भगवान की मूर्तियों को बरामद किया गया है। हालांकि बरामद की गई मूर्तियां सामान्य तौर पर मंदिरों में स्थापित होने वाली मूर्तियां हैं। इन...

बोरे में मिले भगवान स्टेशन पर बरामद
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 29 Sep 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

किऊल स्टेशन पर मंगलवार को एक तस्कर के पास से बोरे में बंद भगवान की मूर्तियों को बरामद किया गया है। हालांकि बरामद की गई मूर्तियां सामान्य तौर पर मंदिरों में स्थापित होने वाली मूर्तियां हैं। इन मूर्तियों की कीमत कुल मिलाकर तकरीबन पांच लाख आंकी जा रही है। किऊल जीआरपी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के जरिए बरामद मूर्तियों व गिरफ्तार हुए तस्कर की जानकारी दी। रेल डीएसपी मो परवेज ने बताया कि मूर्ति तस्कर को किऊल स्टेशन पर पकड़ा गया है। वह एक ट्रेन से मूर्तियों को बोरे में बंद कर ला रहा था। स्टेशन पर उतरने के बाद किऊल से जमालपुर होते हुए साहेबगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर तस्कर चढ़ने वाला था। तभी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य जवानों ने कार्रवाई कर तस्कर को पकड़ लिया। तस्कर दो बड़े सफेद रंग के बोरे में मूर्तियों को ले जा रहा था। जांच के बाद पाया गया कि बोरे में कुल 90 किलोग्राम की दर्जनभर से अधिक मूर्तियां हैं। शुरुआती पूछताछ में तस्कर विक्षिप्त की तरह करने लगा। हालांकि जब पुलिस वालों ने सख्ती बरती तो धीरे-धीरे कर अपने बारे में जानकारी दी। युवक ने बताया कि वे हरिद्वार से मूर्तियों को मालदह बेचने के लिए ले जा रहा था। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा के मानी चौक के सुधीर महतो के रूप में हुई है। हालांकि पूरी तरह यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये मूर्तियां चोरी की है या फिर खरीद-बिक्री के उद्देश्य से कहीं ले जा रहा था। प्रथम दृष्टया मूर्ति पुरानी होने की वजह से चोरी की ही प्रतीत हो रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मूर्तियां सामान्य होने की वजह से अधिक कीमत भी नहीं बताई जा रही है। तस्कर को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें