बड़हिया |एक संवाददाता
प्रखंड के गंगासराय स्थित रेलवे मैदान में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एमएनसीसी कुमार (सिकंदरा) और इलेवन स्टार गढ़हारा (बरौनी) की टीमें आमने सामने रही। फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रयासरत कुमार की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों के खेल में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रंजय के 51 और गोपाल के 42 रन शामिल रहे। इस दौरान गढ़हारा की ओर से रवि ने 3 और मुकेश ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
मध्यान बाद 149 रनों का पीछा करने मैदान पर उतड़ी गढ़हारा की टीम मात्र 12 ओवरों के खेल में ही अपने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सात विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने वाले गढ़हारा की ओर से सर्वाधिक टीम के कप्तान राकेश शर्मा ने 82 और अश्विनी ने 33 रन टीम के लिए जोड़े। मात्र 34 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलने वाले राकेश शर्मा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। फाइनल के लिए पूर्व में ही पहुंच चुके इलेवन स्टार लखीसराय का सामना अब इलेवन स्टार गढ़हारा के साथ होगा। आयोजक मंडल के साथ ही काफी संख्या में खेल प्रेमी मैदान पर मौजूद रहे।