ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायचार दीपक सदा जगमगाते रहे...कविता से मंत्रमुग्ध

चार दीपक सदा जगमगाते रहे...कविता से मंत्रमुग्ध

लखीसराय। शहर के बड़ी कबैया के बौद्ध सर्किट विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल का...

चार दीपक सदा जगमगाते रहे...कविता से मंत्रमुग्ध
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 19 May 2022 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय। शहर के बड़ी कबैया के बौद्ध सर्किट विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव रजत जयंती के रूप में मनाई गई। इससे पहले संस्थान के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने स्कूल परिसर स्थित देवालय भवन में हवन-पूजन एवं अर्चना की। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य विनीता सिन्हा, प्रबंधक नाथ अमिताभ एवं छात्र-छात्राओं संग केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की छात्राएं मुस्कान भारती, साजन सुमन, भाग्यश्री एवं यशश्वी सिंह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रकवि गोपाल सिंह नेपाली रचित 'दो तुम्हारे नयन दो हमारे नयन, चार दीपक सदा जगमगाते रहे..' कविता पाठ की। डायरेक्टर विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि 1998 में स्थापित नाथ पब्लिक स्कूल ने अपने 25 वर्षों के कार्यकाल में अपेक्षित विकास किया। प्राचार्य विनीता सिन्हा, प्रबंधक नाथ अमिताभ, नाथ ऋषिकेश एवं नाथ अभिनव ने भी संबोधित किया। छात्र वंश राज, गुलशन कुमार, हर्ष राज, गौरव राज, सत्यम कुमार, राज वर्मा, मोहित कुमार, गौरव कुमार एवं शिवम कुमार शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें