ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायआचार संहिता उल्लंघन में पूर्व मंत्री डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह को बेल

आचार संहिता उल्लंघन में पूर्व मंत्री डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह को बेल

सूबे के पूर्व पीएचईडी मंत्री डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी लखीसराय की कोर्ट ने जमानत दी। श्री सिंह पर लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान...

आचार संहिता उल्लंघन में पूर्व मंत्री डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह को बेल
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 19 Sep 2017 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के पूर्व पीएचईडी मंत्री डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी लखीसराय की कोर्ट ने जमानत दी। श्री सिंह पर लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान तत्कालीन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में प्रचार अभियान के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था। श्री सिंह के प्रचार-प्रसार के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला गुजरा था, जिसको लेकर हलसी थाने में तत्कालीन बीडीओ ने केस दर्ज कराया था। आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों का काफिला निकालने पर राज्य निर्वाचन आयोग की रोक थी। इसी का उल्लंघन करने पर हलसी थाने में डा. महाचन्द्र के विरूद्ध कांड संख्या 51/ 14 के तहत केस दर्ज कराया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें