लखीसराय। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में डोनर वह ब्लड बैंक कर्मी के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बहादुर थापा नामक एक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऑन ड्यूटी तैनात डॉ विनय कुमार ने युवक के शरीर में खून की कमी बताते हुए ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता बताई थी। ब्लड डोनेट की प्रक्रिया में देरी होने से नाराज होकर डोनर ने ब्लड बैंक कर्मी अभिषेक कुमार दबाव डालकर प्रक्रिया पूरा कर रक्त देने बात कही।
इसी को लेकर ब्लड बैंक कर्मी व डोनर के बीच नोकझोंक हो गया। अभिषेक कुमार के साथ डोनर व स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट भी किए जाने की चर्चा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहादुर थापा एसपी आवास में कुक का काम करता है। ब्लड डोनर पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं। ब्लड बैंक कर्मी अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके द्वारा वरीय पदाधिकारी को फिलहाल घटना की मौखिक जानकारी दे दी गई है। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराएंगे। इधर एसडीपीओ सह प्रभारी एसपी रंजन कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।