
डीएम और एसपी ने साझा किए सुरक्षा के तरीके
संक्षेप: अग्नि सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन, डीएम और एसपी ने साझा किए सुरक्षा के सूत्र
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में आगजनी की घटनाओं को रोकने और जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शनिवार को एक दिवसीय "अग्नि सुरक्षा दृष्टि पथ" कार्यशाला का आयोजन जिला अग्निशमन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में डीएम मिश्र ने जिले भर के होटल, फैक्ट्री, अस्पताल, स्कूल, झुग्गी, आवासीय भवनों सहित संवेदनशील स्थानों में आग लगने की आशंकाओं और उनके संभावित कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "सुरक्षा ही बचाव है। अगर हम समय रहते सतर्क हो जाएं, तो आग जैसी आपदाओं से बहुत हद तक बचा जा सकता है।"

उन्होंने गैस सिलेंडर, बिजली के उपकरण, चलती गाड़ियों, खेतों और झुग्गियों में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी। फ्लेक्स और प्रदर्शनियों के माध्यम से यह बताया गया कि आग लगने की सर्वाधिक संभावना कहां रहती है-जैसे फैक्ट्रियां, अस्पताल, स्कूल, फ्लैट, झुग्गी-झोपड़ियां और खेत-खलिहान। साथ ही, आग लगने पर 101 या 112 डायल करने की अपील भी की गई।विशेष ध्यान झुग्गी बस्तियों पर दिया गया, जहां आगजनी की घटनाएं अधिक होती हैं। लोगों को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक शीट, तिरपाल या सूखे घास आदि जैसे ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग न करें और खाना पकाते समय सतर्कता बरतें।सिलेंडर से जुड़ी सावधानियों जैसे-लीकेज चेक करना, चूल्हे के पास पानी रखना, रेगुलेटर बंद करने का सही तरीका और आपात स्थिति में सूती कपड़े से आग बुझाने की विधि पर भी विस्तार से चर्चा हुई। खेतों के लिए भी सुझाव दिए गए कि पराली न जलाएं, बिजली उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें और जरूरत पड़ने पर पंपिंग सेट चालू रखें। इस मौके पर होटल और फैक्ट्री संचालकों सहित जिलेभर के अग्निशमन, आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में आपदा प्रभारी शशि कुमार, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार, उप समाहर्ता प्राची कुमारी, अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। कार्यशाला ने आमजन में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया, जो भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक सिद्ध होगा।डीएम ने बताया कि आगामी 28 जुलाई से 2 अगस्त तक सूर्यगढ़ा के आकांक्षा हाट में भी इसी तरह की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके अलावा स्कूलों और आंगनबाड़ियों में भी चरणबद्ध तरीके से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




