ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायअग्निपीड़ित परिवारों में बंटी राहत सामग्री

अग्निपीड़ित परिवारों में बंटी राहत सामग्री

सदर प्रखंड के मोरमा व अमहरा पंचायत के अंतर्गत दीघा गांव के अग्निपीड़ितों के सहायतार्थ मानवीयता के आधार पर रोटरी क्लब आगे आयी। मानव सेवा के लिए संकल्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी इंटरनेशनल के लखीसराय...

अग्निपीड़ित परिवारों में बंटी राहत सामग्री
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 13 May 2019 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर प्रखंड के मोरमा व अमहरा पंचायत के अंतर्गत दीघा गांव के अग्निपीड़ितों के सहायतार्थ मानवीयता के आधार पर रोटरी क्लब आगे आयी। मानव सेवा के लिए संकल्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी इंटरनेशनल के लखीसराय जिला इकाई रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. अरुण कुमार के नेतृत्व में दीघा गांव के कुल 44 अग्निपीड़ित परिवारों के बीच कपड़ा, बर्तन, प्लास्टिक का वितरण किया गया। रोटरी क्लब के सचिव अरविंद भारती ने बताया कि हल्का कर्मचारी द्वारा तैयार पीड़ितों की सूची के आधार पर प्रत्येक परिवार को एक-एक टी शर्ट, 15 फीट लंबा 10 फ़ीट चौड़ा धूप से बचाव के लिए प्लास्टिक, एक सेट बर्तन प्रदान किया गया। बर्तन सेट में स्टील का एक थाली, एक कटोरा, एक छोटा कटोरी, एक डब्बू शामिल है। इसके पूर्व सदर अंचल के अंचलाधिकारी द्वारा भी सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक प्लास्टिक व 98 सौ राशि का चेक प्रदान किया गया था। एक सप्ताह पूर्व गांव में अचानक लग जाने से दो ट्रेक्टर, एक मारुति कार, दो ऑटो, जानवर का चारा, बकरी, गाय, खाने का समान, घर मे रखे खाद्यान, कपड़ा, बिस्तर, नगद राशि सहित सबकुछ जलकर राख हो गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें