जैविक खेती से जुड़े 117 किसानों का परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित
जैविक खेती से जुड़े 117 किसानों का परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के विद्यापीठ चौक से शुक्रवार को चानन प्रखंड क्षेत्र के 64 किसानों के दल को बस से परिभ्रमण के लिए जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु लेखापाल पंकज कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि हलसी प्रखंड क्षेत्र के जैविक विधि से जुड़े एवं परिभ्रमण को लेकर चयनित 53 किसानों को सीधे हलसी विज्ञान केंद्र कृषि विभाग के देखरेख में पहुंचाया जाएगा। कृषि विभाग के आत्मा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जैविक खेती करने वाले चानन और हलसी के इन कृषको को कृषि विज्ञान केंद्र हलसी में मौसम आधारित खेती करने, आम, निम्बू, अमरुद, की ग्राफ्टिंग करने अर्थात कलमी तैयार करने, ड्रिप एरिगेशन से खेती करने इत्यादि विषयो को लेकर परिभ्रमण कार्यक्रम पर भेजा गया है। ड्रिप इरीगेशन से सिंचाई एक विशेष विधि है जिसमें पानी और खाद की बचत होती है। इस विधि में पानी को पौधे की जड़ों पर बूंद बूंद करके टपकाया जाता है। इस कांच के लिए वाल्व, पाइप नलियों तथा एमिटर का नेटवर्क लगाना पड़ता है। इसे टपक सिंचाई या बूंद बूंद सिंचाई भी कहते हैं। जैविक खेती करने वाले कृषक राजेंद्र मण्डल, कारू मण्डल, उषा देवी, बिंदी देवी समेत अन्य किसानों का प्रतिनिधित्व कृषि समन्यवक संदीप कुमार चानन, सहायक तकनीकी प्रबंधक चन्द्रदेव मुर्मू, ललन कुमार कर रहे हैं। हलसी कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में इन किसानों को कृषि वैज्ञानिक दो शंभू राय द्वारा इससे संबंधित विशेष जानकारी प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।