ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायबीएड कॉलेज में हुआ फेयरवेल समारोह

बीएड कॉलेज में हुआ फेयरवेल समारोह

अशोक धाम चौकी बाय पास किनारे सुनैना नगर में स्थित महात्मा गांधी बीएड कॉलेज में मंगलवार को क्रिसमस डे के अवसर पर समारोह पूर्वक सत्र 2016-18 के प्रशिक्षुओं को विद्यालय परिवार के द्वारा विदाई दी गई।...

बीएड कॉलेज में हुआ फेयरवेल समारोह
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 25 Dec 2018 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

अशोक धाम चौकी बाय पास किनारे सुनैना नगर में स्थित महात्मा गांधी बीएड कॉलेज में मंगलवार को क्रिसमस डे के अवसर पर समारोह पूर्वक सत्र 2016-18 के प्रशिक्षुओं को विद्यालय परिवार के द्वारा विदाई दी गई। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीईओ सुनयना कुमारी, विशिष्ठ अतिथि एएसपी अभियान पवन उपाध्याय, पूर्व विधायक फुलैना सिंह एवं केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ब्रिजेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विदाई समारोह में अपने कोर्स पूरे कर चुके 2016-18 सत्र के प्रशिक्षुओं मेडल एवं सटिफेट देकर कर सम्मानित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के हाथों देकर किया गया। प्रशिक्षुओं को अतिथि एवं विद्यालय परिवार के द्वारा उनके भविष्य की कामना करते हुए समाज में ईमानदारी पूर्वक चयनित विद्यालय में योगदान देने का आग्रह किया गया। डीइओ सुयनना कुमारी प्रशिक्षओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों को एक अनुशासित एवं आदर्श शिकक्ष के रूप में अपने आप को ढालने की जरूरत है। एएसपी अभियान पवन ने कहा कि छात्रों को निरंतर संघर्ष करने एवं सफलता प्राप्ति के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होनें प्रशिक्षुओं से समाज में सीखे हुए अनुभव के आधार विद्याथियों को शिक्षा देना चाहिए। बीएड कॉलेज के संरक्षक पूर्व फलैना सिंह ने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं प्रशिक्षिण के दौरान दो वर्ष तक अनुशानात्मक रूप से प्रशिक्षण ग्रहण किया अब उन्हें समाज में उसे निखार की जररूत है। विदाई समारोह में प्रशिक्षुओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय मौके पर विद्यालय निदेशक मृत्युजंय सिंह, प्रभारी प्राचार्य डा. ब्रजेश कुमार, शिक्षक बब्लू कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, देवेन्द्र पांडे, अंजनि कुमार सिंह, चंदन कुमार एवं रानी खुशबू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें