Employment Fair in Bihar 223 Youths Offered Job Letters and Skill Development Opportunities बेरोजगार युवक-युवतियां अपने स्कील को पहचाने और रोजगार लें : डीडीसी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEmployment Fair in Bihar 223 Youths Offered Job Letters and Skill Development Opportunities

बेरोजगार युवक-युवतियां अपने स्कील को पहचाने और रोजगार लें : डीडीसी

बेरोजगार युवक-युवतियां अपने स्कील को पहचाने और रोजगार लें : डीडीसी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 25 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on
बेरोजगार युवक-युवतियां अपने स्कील को पहचाने और रोजगार लें : डीडीसी

चानन, निज संवाददाता। इटौन सरस्वती मंदिर परिसर में मंगलवार को बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका चानन इकाई द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौाल्य योजना अंतर्गत रोजगार सह मार्गर्दान मेला लगाया गया। मेला का उदघाटन उपविकास आयुक्त सुमित कुमार, बीडीओ रवि कुमार, डीपीएम पिंटू चौधरी, बीपीएम इन्दुभूषण सिंह, बीपीआरओ मोनिका कुमारी सिन्हा, पीओ विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रोजगार मेला को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि बेरोजगार युवक -युवतियां अपने स्कील को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षण लेकर रोजगार लें। मेला का मूल उद्देश्य यही है कि सुदूर गांव के बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके रूचि एवं योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध हो। चानन के ढ़ाई से तीन सौ युवाओं को अगर रोजगार दे देते है, तो हम समझेंगे, यह कार्यक्रम सफल रहा। डीपीएम के द्वारा बेहतर व्यवस्था किया गया है। लखीसराय जिला काफी विकसित है, यहां के लोगों को अगर बेहतर रोजगार नहीं मिल पाता है, तो बेहतर कोचिंग संस्थान चलाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहे है। हम लोगों को संकल्प लेना है कि हम लोग सरकारी नौकारी के तरफ ज्यादा भागदौड़ न कर खुद को बेहतर बनाकर युवाओं को रोजगार दें। वर्तमान में जीविका दीदी का कार्य काफी आत्मविवास से भरा हुआ है। जीविका जैसी संस्थान में जुड़कर लाभ लें। वहीं जिला परियोजना प्रंबधन पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, उचित मार्गर्दान भी कैरियर के निर्माण में लाभप्रद होगा। इन पदों के लिए लगाया गया था स्टॉल : रोजगार मेला में सेक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटीव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल, लाजिस्टिक स्टॉफ, डाटा ऑपरेटर, फॉर्मा आदि पदों के लिए रोजगार मेला लगाया गया था। आंठवी पास से लेकर बीए तक के योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक युवतियों ने सहभागिता दिखाई। प्रबंधक रोजगार अमित कुमार ने कहा कि कुल 10 कंपनियों ने रोजगार देने के उद्देश्य से अपना-अपना स्टॉल लगाया। मेला में 543 बेरोजगार द्वारा रोजगार के लिए फॉर्म भरा गया था। जिसमें 378 युवक एवं 165 युवतियों ने फार्म भरा। 223 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर दिया गया। 673 से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया गया। मेला का संचालन अजय कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।