ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायआठ महीने के बाद स्कूलों में एमडीएम चालू, आंदोलन खत्म

आठ महीने के बाद स्कूलों में एमडीएम चालू, आंदोलन खत्म

जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता के बाद शिक्षक संघ ने एमडीएम बंद के आंदोलन को मंगलवार से वापस ले लिया। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव मृत्युंजय कुमार ने जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य...

आठ महीने के बाद स्कूलों में एमडीएम चालू, आंदोलन खत्म
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 05 Sep 2017 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता के बाद शिक्षक संघ ने एमडीएम बंद के आंदोलन को मंगलवार से वापस ले लिया। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव मृत्युंजय कुमार ने जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से शिक्षक दिवस के दिन से एमडीएम संचालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि एमडीएम में राशि वसूली के विरोध में 26 दिसंबर 2016 से आंदोलन का रूख किया गया। शुरू में आंदोलन में शिक्षकों की भागीदारी ठीक रही। लेकिन समय के साथ आंदोलन के साथियों की घटती संख्या के कारण बिना परिणाम प्राप्त किए आंदोलन वापस लेना पर रहा है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना के पहल पर शिक्षक संघ से सकारात्मक वार्ता सोमवार की देर शाम हुई। इसके बाद निर्णय हुआ कि किसी भी परिस्थिति में एमडीएम योजना को बाधित नहीं किया जाएगा। इसके पूर्व भी डीईओ श्रीमती कुमारी ने जिले में योगदान के साथ ही महीनों से बंद पड़े एमडीएम के संचालन के लिए कई बार प्रयास किए लेकिन सार्थक परिणाम नहीं मिला। इसके बाद बाध्य होकर कार्रवाई शुरू की गई। जिला प्रशासन ने भी एमडीएम बंद रखने वाले विद्यालय प्रधान के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई वेतन वृद्धि में कटौती करने का निर्देश दिया। चारो तरफ से घिरता देख शिक्षक संघ ने एमडीएम बंदी के आंदोलन को वापस लेते हुए मंगलवार से एमडीएम शुरू करने का निर्णय लिया। इससे पूर्व ही एमडीएम को लेकर आंदोलन कर रहे अराजपत्रित प्रारंभिक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष क्रमश: कुमार ब्रजेश एवं मुनीन्द्र झा ने एमडीएम संचालन कर आंदोलन को जबरदस्त झटका दिया था। ऐसे एमडीएम शुरू होने से विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी राहत की सांस लेंगे और उन्हें मीनू के अनुसार खाना मिलना शुरू हो जाएगा। आज से स्कूलों में एमडीएम बंटेगा। 752 विद्यालयों में से 44 में बंद था एमडीएम : एमडीएम योजना बाधित करने वाले जिले के 44 विद्यालय प्रधानों पर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। डीपीओ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बड़हिया प्रखंड में सबसे ज्यादा 27 स्कूलों में एमडीएम का संचालन बंद था। डीएम अमित कुमार ने भी एमडीएम संचालन नहीं करने वाले विद्यालय प्रधानों पर कार्रवाई करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया था। शिक्षा विभाग ने एमडीएम योजना को बाधित करने वाले परकार्रवाई की अनुशंसा की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें