Educational Excursion to Shringi Rishi Dham and Museum Seminar for Lakshisarai Students विद्यापीठ की छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण पर शृंगीऋषि धाम पहुंची, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEducational Excursion to Shringi Rishi Dham and Museum Seminar for Lakshisarai Students

विद्यापीठ की छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण पर शृंगीऋषि धाम पहुंची

विद्यापीठ की छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण पर शृंगीऋषि धाम पहुंची विद्यापीठ की छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण पर शृंगीऋषि धाम पहुंची विद्यापीठ की छात्राएं शैक्

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 29 Dec 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on
विद्यापीठ की छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण पर शृंगीऋषि धाम पहुंची

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर प्राचीनतम एवं गौरवशाली संस्था बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों को शुक्रवार को एक दिचसीय शैक्षिक भ्रमण पर पहाड़ी श्रृंखलाओं एवं कंदराओं के बीच रहे प्राकृतिक स्थल शृंगीऋषि धाम ले जाया गया। छात्रावास की छात्राओं को शृंगी धाम ले जाया गया तो दूसरी ओर अन्य छात्र-छात्राओं को लखीसराय संग्रहालय में संग्रहालय प्रबंधन एवं विरासत संरक्षण विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी व व्याख्यान में शामिल होने के लिए ले जाया गया। शृंगी ऋषि के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए प्राचार्या कविता सिंह ने बताया कि शृंगऋषि धाम राजा दशरथ के लिए पुत्रेष्ठि यज्ञ करने के लिए तैयार हुए थे। यज्ञ से प्राप्त खीर का सेवन करने पर राजा दशरथ को राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। इस ऐतिहासिक स्थल की जानकारी प्राप्त कर छात्रावास की सभी छात्राएं आनंदित हुई। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्राओं की सुरक्षा, खान पान एवं आवागमन का पूरा ध्यान रखा गया। इस भ्रमण को सफल बनाने में छात्रावास अध्यक्षिका एवं विद्यालय परिसर में रहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। वहीं दूसरी ओर प्राचार्या कविता सिंह एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों द्वारा स्कूल के छात्र - छात्राओं को संग्रहालय प्रबंधन एवं विरासत संरक्षण विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का व्याख्यान में शामिल होने के लिए ले जाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संग्रहालय अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार यादव द्वारा की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मिथिलेश मिश्र शामिल हुए। संग्रहालय अध्यक्ष ने विरासत की अहमियत को बताते हुए बच्चों को विरासत संरक्षण के लिए प्रेरित किया। डीएम के मुहिम हमारा घर, हमारी विरासत को आगे बढ़ते हुए बालिका विद्यापीठ के शिक्षक कुमार दीपक ने शनिवार को प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को अपने गांव, अपने विद्यालय और अपने जिले के विषय पर निबंध लिखने के लिए प्रेरित किया। संग्रहालय में हुए इस संगोष्ठी में प्राचार्य कविता सिंह के द्वारा पीपीटी के माध्यम से संग्रहालय के महत्व पर चर्चा की। इस शिक्षक यात्रा से प्राप्त अनुभव को साझा करते हुए कक्षा अष्टम के अंकित कुमार एवं नवम के दिलशान ने प्रार्थना सभा में कई महत्वपूर्ण बातों का उजागर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।