ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायडीआरएम ने पत्रकार का छीना मोबाइल

डीआरएम ने पत्रकार का छीना मोबाइल

रेल दुर्घटना की खबर को कवरेज कर रहे हिन्दुस्तान के प्रतिनिधि संतोष कुमार के साथ दानापुर के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर बदसलूकी करते दिखे। पत्रकार जब तस्वीर खींच रहे थे, तभी डीआरएम आ धमके और आई कार्ड...

डीआरएम ने पत्रकार का छीना मोबाइल
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 01 Oct 2019 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

रेल दुर्घटना की खबर को कवरेज कर रहे हिन्दुस्तान के प्रतिनिधि संतोष कुमार के साथ दानापुर के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर बदसलूकी करते दिखे। पत्रकार जब तस्वीर खींच रहे थे, तभी डीआरएम आ धमके और आई कार्ड मांगने लगे। जब पत्रकार ने आई कार्ड देने में फिलहाल असमर्थता जतायी, तो उन्होंने मौजूद आरपीएफ के जवानों को पत्रकार को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। हालांकि वहां मौजूद स्थानीय रेल अधिकारियों ने डीआरएम को यह बताया कि ये पत्रकार ही हैं और रेलवे की खबरों को संकलन करते हैं। इसपर डीआरएम जानकारी दे रहे अधिकारियों पर भड़क गए। पत्रकार घटनास्थल पर मौजूद कमांडेंट चित्रेश जोशी की तस्वीर ले रहे थे। इधर पत्रकार को हिरासत में लिए जाने से वहां मौजूद अन्य पत्रकार आक्रोशित हो गए। पत्रकारों के दबाव के बाद हिरासत में लिए गए पत्रकार को छोड़ा गया । इस संबंध में सोमवार की देर शाम कमाडेंट से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें