ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायसम्मानित किए गए जिले के चिकित्सक

सम्मानित किए गए जिले के चिकित्सक

अशोकधाम मंदिर परिसर में आईएमए जिला इकाई की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के जरिए सम्मानित अतिथि डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह और एनएमसीआई के आजीवन सदस्य बनाये जाने पर सम्मानित किया गया।...

सम्मानित किए गए जिले के चिकित्सक
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 18 Nov 2019 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

अशोकधाम मंदिर परिसर में आईएमए जिला इकाई की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के जरिए सम्मानित अतिथि डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह और एनएमसीआई के आजीवन सदस्य बनाये जाने पर सम्मानित किया गया। जिले के सभी चिकित्सक के साथ-साथ मुंगेर, शेखपुरा एवं जमुई से आये चिकित्सकों के द्वारा भी डा. सहजानंद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, डा. सहजानंद प्रसाद सिंह, डा. प्रवीण कुमार एवं डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही चिकित्सकों के साथ होने वाली समस्याओं पर भी गंभीरता पूर्वक चर्चा किया। अध्यक्षता एवं संचालन डा. श्याम सुंदर प्रसाद ने किया। डा. अमित कुमार ने कहा कि कुछ ऐसी बीमारियां होती हैं जिनका इलाज नहीं है।डा. रूपा ने कहा कि बांझपन के इलाज के लिए पति-पत्नी दोनों का उपचार आवश्यक है। बांझपन के लिए सिर्फ महिलाओं या पुरुषों को जिम्मेदार नहीं कहा जा सकता। डा. पुरुषोत्तम ने कहा कि जो रोगी डाक्टर के पास आते है वो डाक्टर को भगवान समझते है तो स्वाभाविक रूप से डाक्टर को भी अपने रोगियों के साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करना चाहिए। स्वागत भाषण के दौरान डा. प्रवीण कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम शामिल चिकित्सकों का परिचय करवाया। मौके पर डा. विनीता सिन्हा, डा. राकेश कुमार, डा. अशोक कुमार, डा. उपेन्द्र कुमार, डा. बलराम शर्मा, डा. रामानंद प्रसाद सिंह, डा. गौरव कुमार, डा. ममता, अशोकधाम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंघानिया, प्रो. मनोरंजन कुमार, गौतम गिरियगे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें