ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायट्रैफिक नियमों का नहीं करते पालन

ट्रैफिक नियमों का नहीं करते पालन

लखीसराय शहर में परिवहन विभाग नहीं बल्कि चालकों के द्वारा निर्धारित ट्रैफिक रूल्स का पालन होता है। चालकों की मनमानी के आगे परिवहन विभाग पूरी तरह नतमस्तक है और वाहन जांच के नाम पर महज खानापूरी की जाती...

ट्रैफिक नियमों का नहीं करते पालन
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 03 Sep 2019 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय शहर में परिवहन विभाग नहीं बल्कि चालकों के द्वारा निर्धारित ट्रैफिक रूल्स का पालन होता है। चालकों की मनमानी के आगे परिवहन विभाग पूरी तरह नतमस्तक है और वाहन जांच के नाम पर महज खानापूरी की जाती है। सरकार द्वारा परिवहन नियम में जुर्माना की राशि बढ़ाने के साथ ही कई नियमों को सख्त किए जाने के बावजूद पहले दिन रविवार को पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा कहीं भी वाहनों की जांच नहीं की गई। साथ ही जिला मुख्यालय के सड़क पर जेब्रा क्रासिंग, इंडिकेटर, तीखा मोड़, खतरनाक सड़क सहित अन्य यातायात संकेतों को कहीं भी दर्शाया नहीं गया है। सड़क के चौक चौराहों पर इंडिकेटर नहीं रहने के कारण चालकों को भी काफी परेशानी होती है।अखबार में खबर छपने के बाद परिवहन विभाग एवं टाउन थाना पुलिस की नींद खुली और वाहन जांच के नाम पर महज खानापूरी की गई। कुछ देर के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग के लोग सड़क पर उतरे खानापूरी कर चले गए। जुर्माना के नए नियम के तहत दूसरे दिन जांच के क्रम में 27 हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया। जिला परिवहन पदाधिकारी सादिक जफर के नेतृत्व में कबैया थाना के पास लगभग एक घंटा तक चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरा सिर्फ बाइकर्स को ही जांचा जा रहा था, इसके अलावा बड़े वाहन एवं बसों की जांच नहीं की गई। जांच होते देख कई बाइकर्स ने रास्ता बदल लिया तो कई चेकिंग खत्म होने का इंतजार करने लगा। चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के द्वारा 15 बाईक को जब्त किया गया। जब्त बाइकर्स में से आठ लोगों से कुल 17 हजार पांच सौ रुपए की वूसली की गई जबकि आठ बाइक का सीजर तैयार किया गया। वहीं टाउन थाना पुलिस द्वारा थाना चौक पर भी बाइक चेकिंग किया गया बाइकर्स से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। डीटाओ सादिक जफर ने कहा कि लगातार वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलेगा, इसलिए चालक वाहन के कागजात के साथ्र ड्राईविंग लाइसेंस के साथ अनिवार्य रूप से चलें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें