DM Honors Taekwondo Champions from Lakhisarai for State-Level Success सफलता पाकर वापस लौटे खिलाड़ी डीएम से हुए सम्मानित, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDM Honors Taekwondo Champions from Lakhisarai for State-Level Success

सफलता पाकर वापस लौटे खिलाड़ी डीएम से हुए सम्मानित

सफलता पाकर वापस लौटे खिलाड़ी को डीएम ने किया सम्मानित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on
सफलता पाकर वापस लौटे खिलाड़ी डीएम से हुए सम्मानित

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय परिसर में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने पटना में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सफलता पाकर वापस लौटे खिलाड़ी को सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार 27 से 29 दिसंबर तक पटना में आयोजित 5 वीं रामदेव महतो मेमोरियल राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्थानीय जिला की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में तीसरा स्थान पाने में सफलता पाया है। जिससे खेल जगत के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। संस्कृति धरोहर एवं खेल के प्रति सजग व तत्पर रहने वाले डीएम ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जानकारी के बाद बुलाकर सम्मानित करते हुए भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए कर्मठता के साथ अभ्यास करने के लिए प्रेरित करते हुए किसी प्रकार के सहयोग के लिए निःसंकोच उनसे संपर्क करने का भी आश्वासन दिया। जिससे खिलाड़ियों का जोश खरोश मे वृद्धि होने के साथ उनके अभिभावक भी प्रसन्नचित दिख रहे थे। जिला ताइक्वांडो संघ सचिव बादल गुप्ता ने बताया कि ताईक्वांडो चैंपियनशिप में जिला को 18 स्वर्ण, 8 रजत एवं 5 कांस्य पदक के साथ कुल 31 मेडल प्राप्त हुआ। बालिका कोच के रूप में अमीषा पटेल और बालक वर्ग में अभिनव कुमार को नियुक्त खिलाड़ी को प्रशिक्षण दे रहे हैं।जिनका प्रदर्शन काफी बेहतर दिख रहा है। दोनों राज्य के लिए कई बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। बालिका वर्ग में अमीषा पटेल, अरुणा कुमारी, स्मिता कुमारी, बिनीता भारती, खुशी राज, आंचल कुमारी, सोनम भारती, मानवी कुमारी, अनामिका कुमारी, आभ्या सिंह, कोमल कुमारी एवं बालक वर्ग में अभिनव कुमार, रौनक राजा, अधर्व कुमार, कुणाल कुमार एवं अनुराज कुमार स्वर्ण, आरोही कुमारी, तुलसी कुमारी, आभ्या सिंह, सौरव कुमार, मनु कुमार, अंश कुमार, कार्तिक कुमार एवं आर्यन राज ने रजत जबकि वर्षा कुमारी, ओम कुमार, आनंद राज, अद्विक पांडे एवं सागर कुमार ने कांस्य पदक जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।