सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जाम के निदान पर विचार
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जाम के निदान पर विचार
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। सडक सुरक्षा समिति की बैठक के एजेंडा में जाम की समस्या, सड़क दुर्घटना, हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण की जांच, ब्लैक स्पॉट, खतरनाक स्थल, बस स्टॉप योजना बस स्टॉप योजना एवं हिट एंड रन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। जाम की समस्या के निराकरण मुख्य रोड से छह फीट की दूरी छोड़कर ठेला या सब्जी का दुकान लगाने तथा दुकानदार के द्वारा दुकान से बाहर दुकान का सामान नहीं रखना एवं फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने से संबंधित विषय पर चर्चा की गई। विद्यापीठ चौक एवं जमुई मोड़ से शहर में बड़े बहनों का प्रवेश निषेध लागू करने, बैरिकेडिंग के साथ साथ सीसीटीवी के द्वारा मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, डीएसपी मुख्यालय विश्वजीत सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, लखीसराय एवं संबंधित थाना के थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।