Disability Camp Organized for Health Check-up in Badhiya Referral Hospital लखीसराय : शिविर में 22 दिव्यांगों की हुई स्वास्थ्य जांच, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDisability Camp Organized for Health Check-up in Badhiya Referral Hospital

लखीसराय : शिविर में 22 दिव्यांगों की हुई स्वास्थ्य जांच

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद स्थित रेफरल अस्पताल में गुरुवार को दिव्यांग शिविर का

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 26 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : शिविर में 22 दिव्यांगों की हुई स्वास्थ्य जांच

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद स्थित रेफरल अस्पताल में गुरुवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के दिव्यांगों की स्वास्थ्य जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संचालित शिविर के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार के द्वारा कुल 22 दिव्यांगों की जांच की गई। जबकि तीन अन्य मरीज को बुनियादी अस्प्ताल हलसी रेफर किया गया। रेफर हुए मरीजों में सभी ईएनटी से संबंधित थे। शिविर में मौजूद चिकित्सक ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया बाद दिव्यांगों को जल्द ही प्रमाण पत्र उप्लब्ध करा दिए जाएंगे। जिससे वे लाभान्वित हो सकेंगे। विदित हो कि सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे जुड़ने और सुविधा लेने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है। शिविर के दौरान पूर्व से प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके दिव्यांग जनों ने भी अपना स्वास्थ्य जांच कराया। मौके पर संजय कुमार, केटीएस दिलीप मालाकार, पिरामल फाउंडेशन की सदस्य पीओसीडी (फाइलेरिया) कुमारी ललिता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।