DIG Relative Arrested for Blackmailing and Rape of Young Woman लखीसराय : यौन शोषण के मामले में भी गिरफ्तार दिलखुश पर केस, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDIG Relative Arrested for Blackmailing and Rape of Young Woman

लखीसराय : यौन शोषण के मामले में भी गिरफ्तार दिलखुश पर केस

रामगढ चौक में छोटू कुमार, जो खुद को डीआईजी का रिश्तेदार बताता था, की गिरफ्तारी के बाद एक युवती ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया कि छोटू ने उसे कई बार रेप किया और उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 29 Dec 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : यौन शोषण के मामले में भी गिरफ्तार दिलखुश पर केस

रामगढ चौक, एक संवाददाता। छोटू कुमार जो अपने को डीआईजी का रिश्तेदार बता कर जिले के सभी थानों में अपना रौब जमा रखा था जिसकी गिरफ्तारी के बाद एक युवती को परेशान करने का मामला थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित द्वारा उजागर किया गया। युवती ने थाना अध्यक्ष से गुहार लगाते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की है। उसने आरोप लगाया है कि छोटू कुमार उर्फ दिलखुश ने एक केस में मदद का झांसा देकर मेरे साथ कई बार रेप किया। इस दौरान युवती की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर युवती को एक साल तक ब्लैकमेल करता रहा। युवती ने रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के समक्ष बयान दिया कि छोटू कुमार द्वारा दो दिन पूर्व लगातार धमकी दिया जा रहा था कि अगर तुम मेरी नहीं हुई तो तुम्हारे द्वारा जो थाना में केस किया गया है, उसमें तुम्हारे भाई को उल्टा फंसा दिया जाएगा। क्योंकि आईजी, डीआईजी थाना अध्यक्ष सभी मेरे जेब में वे सभी मेरे एक इशारे पर चलते हैं। लड़की की ओर से एससी एसटी एक्ट के तहत रामगढ़ चौक थाने में एक और मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।