ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायधनवाद इंटरसिटी व पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस जल्द दौड़ेगी

धनवाद इंटरसिटी व पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस जल्द दौड़ेगी

धनवाद इंटरसिटी और पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस भी बहुत जल्द ही पटरी पर वापस लौटने वाली है। रेलवे ने इसको लेकर अपनी ओर तैयारी पूरी कर ली है। इन दोनों ट्रेन के रैक को वापस यार्ड मे लगा दिया गया है। संभावना है...

धनवाद इंटरसिटी व पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस जल्द दौड़ेगी
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 04 Nov 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

धनवाद इंटरसिटी और पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस भी बहुत जल्द ही पटरी पर वापस लौटने वाली है। रेलवे ने इसको लेकर अपनी ओर तैयारी पूरी कर ली है। इन दोनों ट्रेन के रैक को वापस यार्ड मे लगा दिया गया है। संभावना है कि मतगणना के दो दिनों के बाद से इसका परिचालन शुरू हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक मतगणना के बाद सभी डिवीजन के डीआरएम और अन्य पदाधिकारी से साथ एक उच्चस्तरीय बैठक है। इस बैठक में लोकल पैसेंजर ट्रेन के आलावा अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन को बहाल करने पर विशेष चर्चा होगी। अभी फिलहाल किऊल स्टेशन कुल विभिन्न रूटों के लिए कुल 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हो रही हैं। इसमें टाटानगर के तीन ट्रेन, दिल्ली के लिए पांच ट्रेन, सूरत, मुंबई, रक्सौल की एक-एक ट्रेन का परिचालन हो रहा है। धनबाद इंटरसिटी और पाटलिपुत्रा के परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों के लिए धनवाद के लिए अतिरिक्त ट्रेनें मिलनी शुरू हो जाएगी।

इन ट्रेनों का हो रहा है परिचालन

02367 विक्रमशिला एक्सप्रेस

15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

05958 ब्रहापुत्रा एक्सप्रेस

03483 मालदा दिल्ली

02331 हावड़ा जम्मूतवी स्पेशल

02351 हावड़ा रजेंद्रनगर स्पेशल

02023 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनल

03022 रक्सौल हावड़ा स्पेशल

08450 पटना पुरी स्पेशल

03147 सूरत भागलपुर

03414 दिल्ली-मालदा स्पेशल

08181 टाटा-छपरा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें