सामूहिक हनुमान चालीसा के बीच मना जगद्गुरु का जन्मोत्सव
सामूहिक हनुमान चालीसा के बीच मना जगद्गुरु का जन्मोत्सव

बड़हिया, एक संवाददाता। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 83वें प्राकट्योत्सव के अवसर पर सोमवार को नगर स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी में भक्ति भाव से ओतप्रोत सामूहिक हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया गया। यह आध्यात्मिक आयोजन स्वामी निश्चलानंद के शिष्यों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं और निश्चलानंद के अनुयायियों ने भाग लिया। पाठ के दौरान आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा। शिष्य रघुवीर कुमार ने बताया कि शंकराचार्य निश्चलानंद जी न केवल एक आध्यात्मिक पुरुष हैं, बल्कि वैज्ञानिक, नैतिक, सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से भी समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने बताया कि एक बार नासा के वैज्ञानिक एक जटिल गणितीय समस्या के समाधान के लिए उनसे मिले थे।
जिसे गुरुदेव ने चंद मिनटों में हल कर दिया। आशुतोष कुमार ने कहा कि इतनी विलक्षण प्रतिभा और राष्ट्र के प्रति योगदान के बावजूद निश्चलानंद जी को उचित सम्मान नहीं मिलता क्योंकि वे किसी राजनीतिक पार्टी के करीबी नहीं हैं। यही कारण है कि वे उपेक्षा के शिकार हो जाते हैं। ज्ञात हो कि गुरु के जन्मदिन आषाढ़ कृष्णपक्ष त्रयोदशी के अवसर पर उनके शिष्यों द्वारा हर वर्ष ही शैक्षणिक, सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस अनुष्ठान में श्यामलला सिंह, इंद्रजीत शाण्डिल्य, राघव सिंह, पंकज सिंह, आशुतोष कुमार, स्वराज कुमार, रघुवीर कुमार, सुनील कुमार, शंकर भगत, ओजस कुमार, जयकिशोर सिंह, मनोज कुमार, नीतीश कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।