सीताराम नाम रथ के साथ पहुंचे श्रद्धालु
बड़हिया। खुटहा डीह से रविवार को अखंड सीताराम नाम जप के साथ काफी संख्या में

बड़हिया। खुटहा डीह से रविवार को अखंड सीताराम नाम जप के साथ काफी संख्या में श्रद्धालुओं का नगर के जगदंबा मंदिर आना हुआ। जहां सबों ने विधिवत पूजा अर्चना कर मां से जगत कल्याण की कामनाएं की। नवरात्र के दिनों में हर ओर हो रहे जय माता दी के जयघोष मध्य रथ के साथ सीताराम नाम का जाप करते बढ़ रहे श्रद्धालु आकर्षण के केंद्र बने रहे। नई परंपराओं के शुरुआत किये जाने की बातों को रखते हुए सीताराम मंडली के सदस्य त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि हम खुटहा वासियों द्वारा बीते 20 वर्षों से हर वर्ष दो सीताराम नाम पद यात्रा निकाली जाती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर वैद्यनाथ धाम के लिए व सावन पूर्णिमा पर अशोकधाम के लिए यह परंपरा बन चुकी है। मौके पर फूलो सिह, भरत सिंह, लीलू सिंह, राजू सिंह, जोगिंदर सिंह, सेवक सिंह, राम अवतार सिंह, राजू सिंह, मनोरंजन सिंह, गंगा सिंह, भूली सिंह, श्याम सिंह, शंकर राम आदि रहे।
