नक्सल प्रभावित इलाकों में भी दिखने लगी विकास की झलक
नक्सल प्रभावित इलाकों में भी दिखने लगी विकास की झलक नक्सल प्रभावित इलाकों में भी दिखने लगी विकास की झलक

चानन, निज संवाददाता। आजादी के 78 साल बाद पहाड़ी इलाकों में विकास की रोशनी दिखने लगी है। सरकार व जिला प्राासन के प्रयास से पहाड़ी इलाके के दुर्गम क्षेत्र को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। एक समय था जब क्षेत्र में पूरी तरह से नक्सलियों का कब्जा होने की बात कही जाती थी, लेकिन विगत तीन-चार वर्षो में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व जिला पुलिस की सक्रियता की वजह से नक्सल इलाकों में विकास की धमक दिखने लगा है। कुछ साल पहले यह इलाका सड़क, बिजली और संचार से बिल्कूल महरूम था। दुर्गम क्षेत्र में सड़क की बड़ी समस्या थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। सरकारी योजना का मिल रहा लाभ : आदिवासी इलाकों में सरकारी योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के लाभ से लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। गोबरदाहा, महजनमा, जगुआजोर कोड़ासी में आवास योजना, मनरेगा, बीआरजीएफ योजना से कई विकास कार्य किया गया है। जल संचय को लेकर खेत पोखरी का निर्माण भी कराया गया है। मनरेगा से जोड़कर लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पहाड़ी इलाका में बसे लोगों को वर्तमान में इलाज के लिए काफी परेशानी होती है। इसके लिए भी प्रशासन द्वारा इनके क्षेत्र में ही प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराने को लेकर प्रयास कर रही है। पहाड़ी इलाका में प्राथमिक उपचार की सुविधा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। पहाड़ी इलाके में बसे आदिवासी गांवों में बिजली आने से लोगों में नई उम्मीद का संचार हुआ है। पूर्व डीएम अमरेन्द्र कुमार द्वारा पहाड़ी इलाके में बसे लोगों का सर्वांगीण विकास को लेकर विशेष केन्द्रीय सहायता योजना से कई सड़क की स्वीकृति दिलाई गई, जिस पर काम चल रहा है। आदिवासी गांव तक पक्की सड़क होने से रोजगार को बढ़ावा मिला है। चानन बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि आदिवासी इलाके के लोगों का सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। स्वंय डीएम नक्सलइ क्षेत्र में विकास को लेकर पूरी तरह सजग रहते है। अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले इसका ख्याल रखा जा रहा है। वहीं अभियान एएसपी मोती लाल ने कहा कि नक्सलवाद पर पूरी तरह अंकुश लगाने को लेकर लगातार पुलिसिया अभियान जारी है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में जिला प्राासन द्वारा विकास कार्य को तवज्जों दिया जा रहा है। जिला प्राासन द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच पहुंचकर छोटी-छोटी समस्याओं को सूनकर निदान किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।