महादलित टोला मिल्की में दंत चिकित्सा जागरूकता कैंप
महादलित टोला मिल्की में दंत चिकित्सा जागरूकता कैंप

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के मिल्की गांव के महादलित टोला के प्राइमरी स्कूल में सोमवार को मुंगेर के राधा डेंटल केयर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. उदयशंकर के द्वारा दंत चिकित्सा जागरूकता कैंप लगाया गया। स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को उन्होंने पायरिया, मुंह के कैंसर समेत अन्य रोगों की जानकारी दी तथा सतर्कता बरतने को कहा। एक दिन वे समाज की सेवा के लिए समर्पित हैं और 400 से ज्यादा कैंप प्रखंड तथा बाहर लगा चुके हैं।दूध के दांत के महत्व,संतुलित आहार दो बार ब्रश करने आदि की सलाह दी गई। ठंड में लगातार ब्लड प्रेशर की जांच करानी चाहिए। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार और शिक्षक हरे राम ने धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।