ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय जिले की सड़कों पर नाच रही मौत

लखीसराय जिले की सड़कों पर नाच रही मौत

लॉकडाउन में सड़कें खाली थी, तो वाहनों ने रफ्तार पकड़ ली। अब लॉकडाउन तो खत्म हो गए, पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग सकी। हाल यह है कि हर रोज अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे...

लखीसराय जिले की सड़कों पर नाच रही मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 17 Jun 2020 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में सड़कें खाली थी, तो वाहनों ने रफ्तार पकड़ ली। अब लॉकडाउन तो खत्म हो गए, पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग सकी। हाल यह है कि हर रोज अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। अनलॉक-1 भले ही लोगों की सुख-सुविधाओं के लिए बढ़िया रहा हो, लेकिन जिस तरह से सड़क हादसे हो रहे हैं, यह निश्चित रूप से लोगों की चिंता बढ़ा रही है। दरअसल, अनलॉक-1 में सिर्फ लखीसराय जिले में दर्जनभर लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। तकरीबन 50 से अधिक लोग हादसे के शिकार होकर अस्पताल या फिर अपने घरों में मौजूद रह कर खुद को स्वस्थ करने की जद्दोजहद में जुटे हैं। इतना ही नहीं आमलोगों के साथ बेजुवान पशु भी सड़क हादसे के तेजी से शिकार हो रहे हैं। बीते रविवार की देर रात बड़हिया से विद्यापीठ चौक, सूर्यगढ़ा होते हुए मेदनीचौक तक करीब दर्जनभर छोटे-बड़े पशुओं को क्षत-विक्षत अवस्था में देखा गया। ऐसे मे यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि सड़क पर हाल के दिनों में वाहनों की जो रफ्तार है, वह जिंदगी को मात दे रही है।सड़कें जितनी सपाट और चकाचक हैं, वहीं ज्यादातर हादसे भी हो रहे हैं। ऐसी सड़कों पर वाहन चालक बेलगाम वाहन चला रहे है। अधिकांश सड़क हादसों में ओवरलोडिंग, अनियंत्रित परिचालन एवं वाहनों के फिटनेस में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सड़क हादसों की सबसे अधिक घटनाएं एनएच 80 की चिकनी सड़क पर हो रही है। सड़क हादसों का एक बड़ा कारण सड़क किनारे जानवरों का खुला छोड़ना एवं तेज रफ्तार में वाहन का परिचालन करना है। सड़क हादसों पर गौर करें तो पिछले साल भी 70 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी। इस साल 50 लोग जान गंवा चुके है।

15 जून मेदनीचौकी दो लोगों की मौत। तीन घायल

15 जून की रात टाउन थाना क्षेत्र में एक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल

15 जून हलसी में एक की मौत जबकि दूसरा घायल

14 जून को रामगढ़चौक में हादसे में चार लोग घायल

14 जून को तेतरहट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए थे।

12 जून हलसी में दो गांवों के कुल चार लोग घायल

10 जून को रामगढ़चौक में दो लोग गंभीर रूप से घायल

09 जून रामगढ़चौक में दो लोग जख्मी हो गए।

06 जून को सूर्यगढ़ा में स्वामी यादव की मौत

05 जून को सूर्यगढ़ा में ही बाराती वाहन के मानूचक में दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल

वाहन चलाते इन नियमों का करें पालन

बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं सही तरीके से इंडिकेटर का उपयोग करें हमेशा गाड़ी चलाते समय सामने की तरफ नजर बनाए रखें और ध्यान से गाड़ी चलाएं पीछे की ओर से आते हुए गाड़ियों पर मिरर की मदद से ध्यान बनाए रखें ओवरटेक करते समय सभी नियमों का ध्यान रखें बाइक ड्राइवर के साथ और एक ही व्यक्ति बैठ सकता है ज्यादा थकान हो तो वाहन बिल्कुल न चलाएं सड़क किनारे अंकित स्पीड को फॉलो करें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें