ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायकिऊल स्टेशन पर एक बार फिर से नहीं उतरे दानापुर डीआरएम

किऊल स्टेशन पर एक बार फिर से नहीं उतरे दानापुर डीआरएम

एक बार डीआरएम की गरुड़ ट्रेन किऊल स्टेशन पर खड़ी रही, लेकिन वे किऊल स्टेशन पर नहीं उतरे। ज्ञात हो कि गुरुवार को किऊल-झाझा रेलखंड की निरीक्षण करने के...

किऊल स्टेशन पर एक बार फिर से नहीं उतरे दानापुर डीआरएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 17 Sep 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीसराय। एक संवाददाता

एक बार डीआरएम की गरुड़ ट्रेन किऊल स्टेशन पर खड़ी रही, लेकिन वे किऊल स्टेशन पर नहीं उतरे। ज्ञात हो कि गुरुवार को किऊल-झाझा रेलखंड की निरीक्षण करने के पंहुचे। वे झाझा स्टेशन के निरीक्षण करने बाद दोपहर के बाद साढ़े चार बजे किऊल स्टेशन पंहुचे, यहां से साढ़े पांच बजे पटना के रवाना हो गए।

इस दौरान वे किऊल के स्टेशन प्रबंधक से अपने गरुड़ में कैबिन में ही बात की। स्टेशन प्रबंधक से किऊल स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावे प्लेटफार्म संख्या पांच और छह की लंबाई को बढ़ाने की बात कही। जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म संख्या पांच छह की लंबाई को 1 सौ 1 6 मीटर और बढ़ाया जाएगा। अभी इस प्लेटफार्म की कुल लंबाई 4 सौ 53 मीटर की है। इसमे हावड़ा छोड़ पर 70 मीटर वही पटना छोड़ पर 40 मीटर बढ़ाया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े