सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ क्रीड़ा महोत्सव का समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ क्रीड़ा महोत्सव का समापन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन किया गया। अंतिम दिन बच्चों के अभिभावक के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल प्रबंधक विमलेश कुमार ने बताया कि अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल एएसपी अभियान मोतीलाल व स्कूल प्रबंधन ने सफल प्रतिभागी बच्चे एवं अभिभावक को संयुक्त रूप से सम्मानित व पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने झंडे को नीचे उतारकर एवं मशाल को विधिवत बुझाकर गैलेंट गाला एनुअल एथलीट मीट के समापन का घोषणा किया। अभिभावक के बीच मनोरंजक खेल बॉल रेस, पेंटिंग द ट्री एवं म्यूजिकल चेयर आयोजित किया गया। पेंटिंग द ट्री प्रतियोगिता में तपो श्री सेन प्रथम, निर्मला देवी द्वितीय, फरहीन नाजिया एवं सीमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। बॉल रेस में संध्या कुमारी प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय, विभा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर में सुप्रिया कुमारी प्रथम, सिंकी कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रही। पूरे खेल आयोजन में ब्लू हाउस विजेता एवं येलो हाउस उपविजेता रहा। मोतीलाल ने विद्यालय के द्वारा उठाए गए इस कदम को सराहनीय बताया और कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है। उपर्युक्त गुणों से संपन्न शरीर के बच्चे ही आगे चलकर देश के योग्य नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भूरि भूरि प्रशंसा किया। विद्यालय सचिव सबिता शर्मा ने कहा जिस प्रकारबनगर वासियों ने विद्यालय पर अपना विश्वास एवं भरोसा किया है। हम कोशिश करेंगे भविष्य में भी उनकी आशाओं पर खड़ा उतरेंगे। मौके पर स्कूल निदेशक बबलू शर्मा, नीरज कुमार, प्राचार्या मैग्डलीन गोम्स, प्रमोद कुमार, निशांत भारती, टिंकू भारती, जयशंकर, खेल शिक्षक मिट्ठू राम एवं नृत्य शिक्षक रवि वर्मा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।