ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायसीएस ने एसएनसीयू को जल्द चालू करने की दी हिदायत

सीएस ने एसएनसीयू को जल्द चालू करने की दी हिदायत

सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड, कोविड-19 सेंटर सहित विभिन्न वार्ड का सीएस डॉ. आत्मानंद कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएस ने सभी वार्डों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी से...

सीएस ने एसएनसीयू को जल्द चालू करने की दी हिदायत
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 24 Jul 2020 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड, कोविड-19 सेंटर सहित विभिन्न वार्ड का सीएस डॉ. आत्मानंद कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएस ने सभी वार्डों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी से वार्ड संबंधित जानकारी पाई। एसएनसीयू वार्ड में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी से वार्ड में नवजात की देखभाल में होने वाली परेशानी के बार में बिस्तारपूर्वक जानकारी ली। अस्पताल प्रबंधक को तत्काल उसे दूर करने का निर्देश दिया। एसएनसीयू वार्ड में लगातार चार दिनों से बिजली सप्लाई बंद होने के कारण नवजात के भर्ती नहीं होने पर सीएस काफी नाराज दिखे। आगे से एसएनसीयू जैसे महत्वपूर्ण वार्ड में बिजली सप्लाई बाधित ना हो इसको लेकर प्रबंधक को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। एसएनसीयू वार्ड के अंदर व मुख्य गेट के पास नियमित सफाई का निर्देश दिया। एसएनसीयू वार्ड के बाद कोविड-19 सेंटर पहुंच कोरोना जांच का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना जांच को आए कुछ संदिग्ध द्वारा जांच में परेशानी को लेकर सीएस से शिकायत की गई। संदिग्ध लोगों की शिकायत थी कि उन्हें जांच के नाम पर तीन से चार घंटा तक अस्पताल में बैठाया जाता है। वहीं कुछ संदिग्ध ने कोविड-19 में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी पर जांच में भेदभाव करने का आरोप लगाया। संदिग्धों का कहना था स्वास्थ्य कर्मी द्वारा अपने जान पहचान के लोगों का जांच पहले किया जाता है। वहीं पंक्ति में घंटों खड़ा रहने वाले का कुछ सुना नहीं जाता है। सीएस ने कोविड-19 में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी को ऐसे भेदभाव वाले आरोप से बचने का निर्देश दिया एवं नियमानुसार ही सभी संदिग्धों का जांच करने का निर्देश दिया। अस्पताल निरीक्षण के दौरान सीएस के साथ डीएस डॉ. अशोक कुमार, अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें