ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायआर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा देश

आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा देश

मननपुर बाजार स्थित रेलवे मैदान में बिहार राज्य दैनिक यात्री संघ के 32 वॉ राज्य अधिवेशन रविवार को बालेश्वर साव की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन विनय कुमार सिन्हा ने की। सांसद वीणा देवी के गैर...

आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा देश
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 08 Oct 2018 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मननपुर बाजार स्थित रेलवे मैदान में बिहार राज्य दैनिक यात्री संघ के 32 वॉ राज्य अधिवेशन रविवार को बालेश्वर साव की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन विनय कुमार सिन्हा ने की। सांसद वीणा देवी के गैर मौजूद्गी में राज्य अधिवेशन का उद्घाटन केन्द्रीय टे्ड युनियन के लीडर सह संरक्षक मंजुल कुमार दास, व पूर्व मुखिया परशुराम यादव द्वारा झंडोत्तोलन व फीटा काटकर किया गया। अधिवेशन में बिहार दैनिक यात्री संघ मननपुर, भलूई एवं बंशीपुर शाखा के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा रेलवे संबंधित कई समस्याओं से केन्द्रीय व प्रांतीय लीडर को अवगत कराया गया। यात्री संघ के संरक्षक मंजूल कुमार दास ने कहा कि पूर्वजों द्वारा मिली आजादी को जिंदा रखने के लिए व्यापक आंदोलन की जरूरत है।

पेटेल, डीजल सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान महंगे हो रहे है, देश आर्थिक संकट में फंसा हुआ है। अधिवेशन में भलूई, बंशीपुर व मननपुर में ट्रेन ठहराव का उठा मुद्दा उठाइन लोगों ने भी किया संवोधित :राज्य अधिवेशन को बिहार दैनिक यात्री संघ के प्रांतीय सचिव नंद किशोर प्रसाद, लक्ष्मीकांत झा,श्यामदेव चौरसिया, गणेश रजक, परशुराम यादव, योगेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रदीप पटेल, अजय वर्णवाल, श्रीनिवास वर्णवाल सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर चंदन चौरसिया, किशोर कुमार, रामविलास राय , शिवनंदन बिंद, प्रमोद कुमार मंडल , रधुवीर मंडल, रघुनंदन यादव, राजेश्वरी मंडल, नवल किशोर महतो, संजय यादव, राजेन्द्र कुर्मी, टनेश्वर यादव, संजय सुमन आदि थे। बंशीपुर के सचिव विक्की कुमार, कोषाध्यक्ष रौशन कुमार, उमेश कुमार, भरत भूषण झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें