तेतरहाट पैक्स प्रबंधक को हटाने को लेकर गहमा गहमी
तेतरहाट पैक्स प्रबंधक को हटाने को लेकर गहमा गहमी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तेतरहाट पैक्स की कार्य कारणी समिति द्वारा मो हसनात को प्रबंधक पद से हटाने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद सोमवार को सदस्यों के साथ जिला सहकारिता कार्यालय में डीसीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में दिन भर हंगामा होता रहा। सदस्यों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। इधर तेतरहट मुखिया अशोक यादव कार्यालय पहुंचकर कहा कि गोदाम में ताला जडा हुआ है। जब तक निर्णय नही होगा गोदाम नही खुल रहा है। वहां चुनाव में गोदाम खुला था। इधर तेतरहट पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि मो हसनात का प्रबंधक पद वर्ष 2020 से सेवा भंग हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने निर्धारित चुनाव प्रक्रिया नहीं कराई और बिना वैध अधिकार के कार्य चलाए। इसके अलावा, मो हसनात का प्रबंधक पद असंवैधानिक था, क्योंकि वे निर्धारित अर्हता पूरी नहीं करते थे। उन्होंने अपनी चाची शादरुन खातून के साथ मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर अनुदान की राशि निकालने के बड़े घोटाले को अंजाम दिया। साथ ही पैक्स के गोदाम किराया समिति के खाते में जमा नहीं किया गया। यह निर्णय पैक्स के पारदर्शिता और सही संचालन के लिए आवश्यक था।वही मामले को लेकर प्रबंधक हसनात ने कहा कि सभी आरोप निराधार है। नियम के अनुसार सभी कार्य हुए है। नव निवार्चित अध्यक्ष अपनी मन मर्जी से गोदाम संचालन के लिए राजनिती कर रही है। इस संबंध में डीसीओ कुमारी सुमन ने कहा कि सभी सदस्य के नही पहुंचने के कारण अभी सही निर्णय नही हुआ बैठक भी स्थगित हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।