ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायकिऊल नदी के जल-स्तर में लगातार वृद्धि

किऊल नदी के जल-स्तर में लगातार वृद्धि

प्रखंड के विभिन्न गांवों के पास किऊल नदी के जलस्तर में लगातार वृद्घि हो रही है। सूर्यपुरा के बांध सुरक्षा तटबंध के पास नदी का पानी आ रहा है। बांध के करीब पानी पहुंच गया है। निमन भाग में लगी मकई तथा...

किऊल नदी के जल-स्तर में लगातार वृद्धि
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 12 Jul 2020 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के विभिन्न गांवों के पास किऊल नदी के जलस्तर में लगातार वृद्घि हो रही है। सूर्यपुरा के बांध सुरक्षा तटबंध के पास नदी का पानी आ रहा है। बांध के करीब पानी पहुंच गया है। निमन भाग में लगी मकई तथा चारा की फसलें डूबती जा रही हैं। नंदपुर, कटेहर समेत अन्य स्थानों पर सब्जियों के पानी में डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया है। दियारा में पिपरिया से जुड़ने वाली सूखी नदी में भी पानी आ गया है। इससे दियारा में पानी फैलने की संभावना है। बाजार-बाबाधाम घाट में पानी ऊपर आ गया है। किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं अलीनगर, आदूपुर, खेमतरणी स्थान, महमदपुर के नदी के किनारे के सैकड़ों एकड़ में नदी व वर्षा का पानी और जमा हो गया है तथा प्रसार बढ़ता जा रहा है। सलेमपुर और माणिकपुर टज्ञल के लोग भी चिंतित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें