किऊल नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि
लखीसराय। किऊल नदी का जलस्तर एकबार फिर से बढ़ने से नदी का अस्तित्व लौट रहा

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 24 Aug 2022 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें
लखीसराय। किऊल नदी का जलस्तर एकबार फिर से बढ़ने से नदी का अस्तित्व लौट रहा है। साल के अधिकांश महीने किऊल नदी सूखा रहने के कारण यह एक नाले के समान दिखती है। वहीं जगह-जगह बालू उत्खनन की भी स्थिति देखी जाती है। बरसाती नदी के कारण भी इस नदी में पानी न के बराबर देखी जाती है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग जगहों पर हो रही बारिश का नतीजा है कि किऊल नदी में जलस्तर लगातार वृद्धि पर है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
