ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखसराय के बड़हिया में नमाज अदा करने के बाद गले लग दी एक-दूसरे को बधाई

लखसराय के बड़हिया में नमाज अदा करने के बाद गले लग दी एक-दूसरे को बधाई

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,ईद है खुदा का एक नायाब तबारक और हम भी कहते हैं आपको ईद...

लखसराय के बड़हिया में नमाज अदा करने के बाद गले लग दी एक-दूसरे को बधाई
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 17 Jun 2018 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,ईद है खुदा का एक नायाब तबारक और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक। कुछ इन्हीं अहसासों के साथ भाईचारे और आपसी सौहार्द का पर्व ईद बड़हिया नगर एवं प्रखंड में हषार्ेल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया।बड़हिया बड़ी मस्जिद,उफरौर मस्जिद,लक्ष्मीपुर ग्राम स्थित मस्जिद के साथ साथ नगर एवं प्रखंड के तमाम मस्जिदों एवं ईद्गाहों में भारी तादात में मुस्लिम लोगों ने ईद की नमाज अदा की।नमाज अदा करने के बाद बूढ़े,जवान और बच्चे सभी ने ऐ दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी।महिलाओं ने भी एक दूसरे के घर जाकर गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इधर मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने विभिन्न व्यंजनों के साथ मीठी सेबईयों के भी लुफ्त उठाये। बड़ी संख्या में हिन्दू भाईयों ने भी मुस्लिम भाईयों के गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।मुस्लिम भाईयों ने भी अपने इष्ट मित्रों के साथ साथ हिन्दू भाईयों को सेबईयों की दावत दी।ईद पर्व को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों,ईद्गाहों व चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ प्र्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें