घूस मांगने के आरोप में बिचौलिया सहित क्लर्क धराया
जिला अभिलेखागार से घूसखोरी की मिल रही शिकायत पर जिला प्रशासन ने टीम गठित कर कार्रवाई किया। डीएम संजय कुमार सिंह के द्वारा मिल रहे शिकायतों के...

लखीसराय। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिला अभिलेखागार से घूसखोरी की मिल रही शिकायत पर जिला प्रशासन ने टीम गठित कर कार्रवाई किया। डीएम संजय कुमार सिंह के द्वारा मिल रहे शिकायतों के सत्यापन के लिए एएसडीएम राकेश कुमार एवं एसडीसी प्रेमलता कुमारी का दो सदस्यीस टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा गुरूवार को अभिलेखागार में जांच टीम के पदाधिकारी शिकायतों के सत्यापन को लेकर अभिलेखागार पहुंचे और वहां कार्यरत लिपिक अरूण पासवान से रिकार्ड का नकल मांगा। क्लर्क के द्वारा वहां मौजूद दलाल से संपर्क करने को कहा गया।
दलाल के द्वारा एएसडीएम से पांच हजार रूपए की मांग की गई। जरूरी कार्य रहने एवं जल्द निकालने के बदले कम राशि देने की बात कही गई तो दलाल अड़ गया। दलाल ने एएसडीएम से कहा कि जहां शिकायत करना है कर दीजिए, कुछ नहीं होगा। एएसडीएम ने इसकी शिकायत कर्ल्क से किया तो अरूण पासवान ने कहा कि जो दलाल कह रहा है हं लगेगा। इसके बाद एएसडीएम ने दलाल कामेश्वर कुमार एवं लिपिक अरूण पासवान को हिरासत में लेते हुए समाहणालय ले आया। इसके बाद कबैया थाना पुलिस समाहरणालय पहुंची और हिरासत में लिए गए क्लर्क एवं दलाल को थाना ले आई।
एएसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि कबैया थाना में मामले की जांच की जा रही है। मामले की सत्यापन के दौरान उनसे कर्ल्क के सहयोग दलाल के द्वारा घूस मांगा गया जिसके बाद हिरासत में लिया गया है। वहीं डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की सत्यापन को लेकर टीम गठित कर कार्रवाई किया गया था। दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिली है। अब तक जांच टीम का रिपोर्ट नहीं मिला है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई जरूर होगी।
