हलसी पहुंच सीएस ने डायरिया की ली जानकारी
हलसी पहुंच सीएस ने डायरिया की ली जानकारी
हलसी, एक संवाददाता। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रविवार को सिविल सर्जन पहुंचे। जहां उन्होंने डायरिया से पीड़ित मरीजों की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने नौमा में डायरिया पीड़ित से संबंधित जानकारी सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश भारती से लिया। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि डायरिया से ग्रसित मरीज मिलने के बाद लगातार नौमा गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है और ग्रसित लोगों का इलाज करने में लगी है। बिगत शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह नौमा गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से बात कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद रविवार को सिविल सर्जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचे और डायरिया से पीड़ित मरीजों के संबंध में जानकारी ली उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा निर्देशित किया गया कि एक एंबुलेंस व मेडिकल टीम नोमा गांव में रहने चाहिए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। रविवार को शोमा उपेन्द्र सिंह के 60 वर्षीय पत्नी शारदा देवी एवं चौरही निवासी जयशंकर सिंह के 13 वर्षीय अंजली कुमारी डायरिया पीड़ित इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।