ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायप्रमुख ने सांसद से छह बिन्दुओं पर की चर्चा

प्रमुख ने सांसद से छह बिन्दुओं पर की चर्चा

सोमवार को जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में सदर प्रखंड प्रमुख लीला देवी ने सांसद वीणा देवी से छह सुत्री समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा उच्च विद्यालय...

प्रमुख ने सांसद से छह बिन्दुओं पर की चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 28 Nov 2017 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में सदर प्रखंड प्रमुख लीला देवी ने सांसद वीणा देवी से छह सुत्री समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा उच्च विद्यालय का प्रस्ताव आने के बाद भी शिक्षा विभाग कोई सूध नही ले रहा है। जिस कारण झिनौरा, झुलौना, पनघरा यहित आस पास के छात्र - छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नंदनावां नहर का अतिक्रमण मुक्त करा कर सिंचाई विभाग से खुदाई कराने, महिसोना पंचायत में स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण, किऊल नदी किनारे बोल्डर पिचिंग, मोरमा गांव में कला मंच के अलावा महिसोना में स्टेडियम निर्माण कराने की बातें रखी जिस पर विभागीय पदाधिकारी से चर्चा की गई। वही हलसी के जिप सदस्य खुशबू कुमारी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के समस्याओं के बारे में विस्तार से उठाते हुए निदान के बारे में विभागीय पदाधिकारी से चर्चा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें