ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायनहाय खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज

नहाय खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज

लोकआस्था का महापर्व चैती छठ मंगलवार से शुरू हो गया। नहाय खाय के साथ यह चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। पूरी निष्ठा के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। मंगलवार को कद्दूभात का प्रसाद तैयार...

नहाय खाय के साथ छठ शुरू, खरना आज
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 10 Apr 2019 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

लोकआस्था का महापर्व चैती छठ मंगलवार से शुरू हो गया। नहाय खाय के साथ यह चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। पूरी निष्ठा के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। मंगलवार को कद्दूभात का प्रसाद तैयार कर बांटा गया। सूर्यगढ़ा नि.प्र. के अनुसार प्रथम अनुष्ठान में व्रत करने वाली महिलाओं ने स्नान के बाद घर में कद्दूभात खाया। बड़हिया संवाददाता के अनुसार बड़हिया में भी चार दिनों तक चलनेवाला हिंदुओं का महान पर्व चैती छठ के पहले दिन मंगलवार को नहाय—खाय संपन्न हुआ। नहाय—खाय के मौके पर छठव्रतियों ने पवित्र गंगा नदी, हरुहर नदी एवं तालाबों में स्नान कर कद्दू की सब्जी व अरवा चावल का प्रसाद ग्रहण किया। पीरी बाजार और चानन में भी छठव्रतियों ने पूजा अर्चना कर कद्दूभात ग्रहण किया। अपने परिवारों के बीच इस प्रसाद का वितरण किया।छठ के पारंपरिक गीतों से पूरा नगर एवं प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। बाजारों में भीड़ रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें