ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायजश्न मनाने का सिलसिला जारी, मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां

जश्न मनाने का सिलसिला जारी, मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां

जम्मू-कश्मीर से सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दूसरे दिन देशवासियों में जश्न मनाने का सिलसिला जारी रहा है। लखीसराय जिले के भी विभिन्न क्षेत्रों के युवा वर्ग से लेकर सभी उम्र के लोगों के...

जश्न मनाने का सिलसिला जारी, मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायWed, 07 Aug 2019 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर से सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दूसरे दिन देशवासियों में जश्न मनाने का सिलसिला जारी रहा है। लखीसराय जिले के भी विभिन्न क्षेत्रों के युवा वर्ग से लेकर सभी उम्र के लोगों के साथ-साथ व्यसायियों ने भी अपने-अपने तरीके से सरकार को बधाई दिया। छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा, मिठाई खिलाकर तो कहीं सामूहिक रूप से आतिशबाजी कर जश्न मनाया। पुरानी बाजार महावीर स्थान के निकट श्रीकृष्ण मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर मारवारी समाज के लोगों ने शैलेश तुल्सयान एवं गोपाल ड्रोलिया के नेतृत्व में सामूहिक सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को अबीर-गुलाल लगा एवं मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से जमकर आतिशबाजी भी किया। गोपाल ड्रोलिया ने बताया कि सरकार ने हमलोगों को स्वतंत्रता दिवस के पहले बहुत बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार ने ऐसा कर पुरे देशवासियों को गौरवान्ति किया है।नया बाजार पचना रोड चांदनी चौक पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकताओं ने एक मकान में समारोह पूर्वक अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर विचार-गोष्ठी का आयोजन कर इस धारा के समाप्त होने से देश में होने वाले बदलाव को लेकर विचार-विमर्श किया। विहिप के जिलामंत्री भुपेंद्र कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेकर देश की अखंडता को कायम रखने की अपनी इच्छाशक्ति का इजहार कर दिया है। मौके पर राजेश कुमार, गौतम कुमार, सुनील कुमार, दिनेश मल्लिक, बंटी ड्रोलिया, निंब्रत मोहनियां मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें