ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायचुनावी चर्चाओं पर गुरुवार से लग जाएगा विराम

चुनावी चर्चाओं पर गुरुवार से लग जाएगा विराम

गुरुवार को मतगणना होने के साथ ही मुंगेर लोकसभा क्षेत्र को नया सांसद मिल जाएगा। इसके साथ ही चुनावी चर्चाओं पर विराम लग जाएगा। पिछले दो माह से लगातार गली-मुहल्लों और टीवी चैनलों में सिर्फ चुनाव की ही...

चुनावी चर्चाओं पर गुरुवार से लग जाएगा विराम
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 23 May 2019 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को मतगणना होने के साथ ही मुंगेर लोकसभा क्षेत्र को नया सांसद मिल जाएगा। इसके साथ ही चुनावी चर्चाओं पर विराम लग जाएगा। पिछले दो माह से लगातार गली-मुहल्लों और टीवी चैनलों में सिर्फ चुनाव की ही बातें होती रही। लखीसराय जिले की बात करें तो 29 अप्रैल तक प्रत्याशियों व नेताओं की चहलकदमी और फिर अबतक हार-जीत के आकलन में लोग मशगूल दिखे। बीते दिनों एग्जिट पोल आने के बाद चहेते प्रत्याशी की जीत का दावा करने वाले समर्थकों में संशय है, तो कई समर्थक एग्जिट पोल को सिरे से नकार रहे हैं। बीते 10 मार्च को ही चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की। चौथे चरण में 29 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव हुए। मुंगेर लोकसभा के अंतर्गत लखीसराय जिले के लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा आते हैं। सूर्यगढ़ा विधानसभा अंतर्गत कुल 46 पंचायतों में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 29 हजार, 978 है। वहीं लखीसराय विधानसभा अंतर्गत कुल 34 पंचायतों एवं 57 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 58 हजार 446 है। मैदान में 19, नजर आए सिर्फ दो प्रत्याशी: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। खासकर लखीसराय जिले की बात करें तो यहां जदयू प्रत्याशी ललन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी को छोड़ कोई भी अन्य प्रत्याशी नजर नहीं आए। अन्य प्रत्याशियों के तौर पर कुमार नवनीत हिमांशु, अजीत कुमार, अरविंद कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी कुमार, पंचानंद सिंह, रौशन कुमार, विकास कुमार आर्य, संजय केशरी, संतोष कुमार, सूर्योदय पासवान, सोनेलाल कोड़ा, अमरजीत कुमार, उचित कुमार, दिना साव, प्रणय कुमार, महेश राम, डॉ राजेश कुमार रत्नाकर चुनाव मैदान में थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें