ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय से जोड़ा जाएगा बिहटा सरमेरा सिक्स लेन

लखीसराय से जोड़ा जाएगा बिहटा सरमेरा सिक्स लेन

शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...

शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...
1/ 4शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...
शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...
2/ 4शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...
शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...
3/ 4शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...
शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...
4/ 4शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर...
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 22 Dec 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बड़हिया प्रखंड अन्तर्गत पाली पंचायत के नथनपुर ग्राम में समारोहपूर्वक टालक्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ललन सिंह ने टालक्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि बिहटा सरमेरा सिक्स लेन सड़क को चेरों, मेहूस, फादिल, जखौर, सदायबीघा होते हुए लखीसराय तक जोड़ने की योजना को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गयी है तथा पथ निर्माण विकास निगम को डीपीआर बनाने का निर्देश दे दिया गया है। नथनपुर से बड़हिया तक साढ़े छह किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को भी पीडब्ल्यूडी द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है। एक महीने के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। मंत्री श्री सिंह ने नीतीश सरकार की उपलव्धियों का बखान करते हुए कहा कि 2005 में सत्ता संभालने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे पहला कार्यक्रम घाट कुसुम्भा में हुआ। सीएम की घोषणा के के अनुरूप आज घाट कुसुम्भा तक सड़क एवं हरूहर नदी पर पुल बनकर तैयार है।इस सरकार ने पूरे टालक्षेत्र में सिर्फ सड़कों का ही जाल नहीं फैलाया,बल्कि जगह जगह पुलों का भी निर्माण कराया है।तमाम बाधाओं के बाबजूद टालक्षेत्र के सभी गांवों तक बिजली का कनेक्शन भी पहुंचा दिया गया है। टालक्षेत्र के सभी पईनों की उड़ाही करा दी गयी है तथा बालगुदर के पास हरूहर नदी पर स्लुइस गेट का निर्माण कराया जा रहा है।उन्होने कहा कि सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि टालक्षेत्र में रहने के बाबजूद टालवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल रही है।सीएम नीतीश कुमार की सोच है कि जो ईलाका पिछड़ा है,सबसे पहले उसको विकसित किया जाना चाहिए तथा समाज का जो वर्ग पिछड़ा हुआ है,सबसे पहले उनके उत्थान के लिए कार्य किया जाना चाहिए। इसी सोच के तहत किए गए कायार्ें का परिणाम है कि आज टाल और दियारा दोनों विकसित हैं।वर्तमान सरकार की पूंजी सिर्फ विकास है। नीतीश सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है।स्थानीय लोगों द्वारा टालक्षेत्र की कुछ समस्याओं की ओर ध्यान दिलाए जाने पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि टालक्षेत्र की जो भी बची हुई समस्याएं हैं,उन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा। टालक्षेत्र का सम्पूर्ण विकास किया जायेगा।उन्होने क्षेत्रवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप नीतीश कुमार की ताकत हैं,शक्ति हैं।आप पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े रहिए,टाल के विकास को कोई रोक नहीं सकता।कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़हिया प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनन्दन सिंह ने की तथा मंच संचालन पाली पंचायत के पूर्व मुखिया सत्यनारायण महतों ने किया। राजकीय उच्च विद्यालय बड़हिया की छात्राओं ने संगीत शिक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में किया।मंत्री ललन सिंह,जदयू के विधान पार्षद व प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ,राजद के विधान पार्षद संजय प्रसाद तथा बड़हिया प्रखंड प्रमुख मधु देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें